ETV Bharat / state

बनियापुर में शान्तिपूर्ण पैक्स चुनाव सम्पन्न, भूसाव से रेखा तो कराह से बीरेंद्र बने पैक्स अध्यक्ष

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:13 PM IST

बनियापुर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पैक्स चुनाव सम्पन्न हो गए हैं. भूसाव में रेखा तो कराह में बीरेंद्र पैक्स अध्यक्ष बने हैं.

सारण
बनियापुर में शान्तिपूर्ण पैक्स चुनाव सम्पन्न

सारण, (बनियापुर): भूसाव और कराह पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का परिणाम सोमवार को देर रात घोषित कर दिया गया. दोनों पंचायतों में पूर्व के पैक्स अध्यक्षों ने 13 माह बाद घर वापसी की है.

ये भी पढ़ें..9 पंचायतों के पैक्स चुनाव में 8 चेहरे रिपीट, बोड़वा को मिला नया अध्यक्ष

भूसाव में रेखा देवी को 360 मत प्राप्त हुए हैं. रेखा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीणा देवी को 259 मतों से पराजित कर एक बार फिर पैक्स अध्यक्ष का पद अपने नाम कर लिया है. वहींं कराह पंचायत में बीरेंद्र सिंह ने 480 मत प्राप्त किया. तुफैल अंसारी को मात्र 279 मतों पर संतोष करना पड़ा. जीत का अंतर 100 मतों से अधिक रहा. पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने एक बार फिर पुराने अध्यक्षों पर ही भरोसा जताया है.

ये भी पढ़ें..भागलपुर के तीनों पंचायतों में पैक्स चुनाव संपन्न, नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई गई शपथ

'मतदान समाप्त होते ही सुरक्षा व्यवस्था के बीच पारदर्शी तरीके से मतगणना का कार्य शुरू कर दी गई थी. देर रात को ही भूसाव पंचायत के अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों का परिणाम घोषित कर दिया गया. पंचायत में अध्यक्ष पद के अलावे दो कार्यकरणी सदस्यों का चुनाव होना था. कराह पंचायत में अध्यक्ष पद के अलावे तीन कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव होना था. सभी निर्वाचित अध्यक्षों और सदस्यों को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रमाणपत्र दे दिया गया है.'.-सुदामा प्रसाद सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ

मौके पर कई लोग मौजूद
प्रमाणपत्र वितरण के दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, ऑब्जर्वर जमशेद अली खान, बीपीआरओ अनवार अहमद मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.