ETV Bharat / state

छपरा जहरीली शराबकांड में एक गिरफ्तार, उसकी निशानदेही पर होमियोपैथिक दवा की शीशी मिली

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 7:41 PM IST

छपरा
छपरा

छपरा जहरीली शराबकांड (Chapra Hooch Tragedy) के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. उत्पाद विभाग की टीम पूरे जिले में छापेमारी अभियान (Raid Campaign Against Liquor Smugglers In Saran) चला रही है. इसी क्रम में आज रविवार को पुलिस ने भारी मात्रा में हौमियोपैथिक दवाओं की बोतलों को बरामद की है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा जहरीली शराबकांड में एक और गिरफ्तार.

छपराः बिहार के छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र में हुई जहरीली शराब कांड मामले में सारण पुलिस ने शुक्रवार 23 दिसंबर को बड़ा खुलासा किया था. एसपी ने बताया था कि छपरा में भारी मात्रा में होम्योपैथिक दवा की खाली शीशी बरामद की गई थी. इस मामले में पांच लोगों काे गिरफ्तार किया गया था. आज रविवार को पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी काे गिरफ्तार किया है. सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मरहौरा थाना क्षेत्र के असुईया गांव के रहने वाले अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में शराब से मौत के बाद पुलिस सख्त, 24 घंटे चलाई जा रही छापेमारी, 721 गिरफ्तार

'अभियुक्त अर्जुन सिंह ने पूछताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ है कि 13 नवंबर को अपने मालवाहक से राजेश सिंह एवं शैलेंद्र राय के अनुसार सारण जिला में शराब पहुंचायी थी. अर्जुन की निशानदेही पर मिलावटी शराब से भरी 50 बोतल और 13 खाली बोतल बरामद की गयी है. इस कांड में अब तक 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है' - संतोष कुमार, एसपी, सारण

बोतल को जांच के लिए लैब भेजा गयाः अर्जुन सिंह की निशानदेही पर होमियोपैथिक दवा की तरह खाली बोतल और 50 केमिकल भरी बोतल बरामद की गयी है. बरामद सभी होमियोपैथिक दवा को केमिकल जांच हेतु फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि छपरा जहरीली शराब कांड में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 50 होमियोपैथिक दवा की भरी बोतल और 13 खाली बोतल बरामद की गयी है. सारण एसपी ने बताया कि इसुआपुर मशरख एवं अन्य थाना क्षेत्रों में मिलावटी शराब से हुई संदिग्ध मौत वाली घटना में मिलावटी शराब की खेप को सारण में आपूर्ति करने वाले और इसके वितरण करनेवाला अर्जुन सिंह ही है.

इसे भी पढ़ेंः शराब माफिया को पकड़ने के लिए ड्रोन ने भरी उड़ान, जिले में जबरदस्त छापेमारी, देखें VIDEO

दवा की बोतल बरामदः अर्जुन सिंह की निशानदेही पर इसके द्वारा पहुंचाए जगह से दवा की खाली और भरी बोतल भारी मात्रा में इशुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर क्षेत्र से बरामद की गई है. बरामद बोतलों की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच करायी जा रही है. सारण एसपी ने बताया कि अभियुक्त अर्जुन सिंह ने पूछताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि दिनांक 13 नवंबर को अपने मालवाहक से राजेश सिंह एवं शैलेंद्र राय के अनुसार सारण जिला में शराब पहुंचायी थी. इससे पहले भी राजेश सिंह एवं शैलेंद्र राय के साथ लोगों के बीच शराब बांटी थी.

Last Updated :Dec 25, 2022, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.