ETV Bharat / state

छपरा: दहेज में बाइक नहीं मिली तो कर दी विवाहिता की हत्या, आरोप पर FIR दर्ज

author img

By

Published : May 29, 2021, 10:25 PM IST

छपरा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई. जिसके बाद विवाहिता के भाई ने थाने में ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

murder of women in chapra
murder of women in chapra

छपरा: जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. विवाहिता के भाई सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर दियरा गांव निवासी रंजन कुमार ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2018 में मेरी बहन की शादी अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी गांव निवासी सोनु कुमार राय के साथ हुई थी.

ये भी पढ़ें... दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाइक की मांग
भाई ने बताया शादी में हम लोगों ने दो लाख रुपये के समान उपहार में दिए थे. लेकिन वे लोग संतुष्ट नहीं हुए और शादी के कुछ दिनों के बाद ही दहेज में दो लाख रुपये और एक बाइक की मांग करने लगे. उसके लिए मेरी बहन को प्रताड़ित करने लगे और अंततः मेरी बहन की हत्या कर दी. जब इसकी सूचना मुझे मिली तो, मैं वहां पहुंचा. लेकिन दरवाजा बंद था. घर पर कोई नहीं था.

हत्या करने का मामला दर्ज
आस-पास के लोगों ने बताया कि लोग शव को जलाने के लिए घाट पर गए हुए हैं. लेकिन वहां भी वे लोग नहीं मिले. इस बारे में उन्होंने विवाहिता के पति सोनू कुमार राय, कारी राय, वतन राय और बबली देवी को आरोपित करते हुए दहेज के लिए हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.