ETV Bharat / state

छपरा: सप्ताह में दूसरी बार मेगा ब्लॉक से यात्री परेशान

author img

By

Published : Jun 11, 2019, 4:56 PM IST

सोनपुर और छपरा जंक्शन के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर अण्डर पास निर्माण के कारण आज एक बार फिर मेगा ब्लॉक रहा.

परेशान यात्री

छपरा: सोनपुर और छपरा जंक्शन के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर अण्डर पास निर्माण के कारण आज एक बार फिर मेगा ब्लॉक रहा. इस दौरान रेल परिचालन लगभग छह घंटों के लिए पूरी तरह से ठप्प रहा.

मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान ट्रेनों को जहां-तहां रोक कर रखा गया. मेगा ब्लाक खत्म होने के इंतजार में यात्री ट्रेन से लेकर स्टेशन तक इन्तजार में दिन भर हलकान रहे.

यात्री और स्टेशन प्रबंधक का बयान

कई ट्रेनें हुईं रद्द
मेगा ब्लॉक से सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसरा हुआ रहा. जबकि छपरा जंक्शन पर यात्री परेशान दिखे. इस कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया. जिसमें पाटलिपुत्र से गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन और पाटलिपुत्र लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से ज्यादा पैसेंजेर ट्रेन शामिल हैं. ट्रेन कैंसिल होने के कारण यात्रा करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

पूर्वोत्तर सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस का बदला रूट
पूर्वोत्तर सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस का मार्ग बदल कर मुजफ्फरपुर से पनीहावा होते हुए गोरखपुर के रास्ते चलाया गया. रूट डाइवर्ट होने के कारण यात्रा करने वाले लोगों की ट्रेन मिस हो गई. सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशानी उठानी पड़ी जिनके पास आरक्षित टिकट रहते हुए भी यात्रा से वंचित हो गए.

एक हप्ते में दूसरी बार मेगा ब्लॉक
एक हफ्ते में दूसरी बार मेगा ब्लॉक ने यात्रियों को एक बार फिर से परेशान कर दिया. इसके कारण प्राइवेट गाड़ियों से लोगों को सफर करना पड़ा. जहां उनसे मनमाना किराया वसूला गया. जबकि टाटा-छपरा एक्सपेस, मौर्य एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, जयनगर-दिल्ली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रोक-रोक कर चलाया गया.

क्रॉसिंग की जगह अंडर पास का निर्माण
गौरतलब है की सुपर फास्ट-एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने क्रॉसिंग की जगह अंडर पास बनाने में तीव्रता लाई है. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर-छपरा के बीच सप्ताह में दो बार मेगा ब्लॉक कर निर्माण कार्य को तेज किया जा रहा है. शाम चार बजे के बाद ट्रेन का परिचालन शुरु होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Intro:एक बार फिर मेगा ब्लाक।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । सोनपुर और छ्परा जंकशन के बीच रेलवे क्रासिग पर अण्डर पास निर्माण के दौरान आज मंगलवार को एक बार फिर मेगा ब्लाक रहा।इस दौरान रेल परिचालन लगभग छह घंटों के लिये बुरी तरह से ठप्प रहा।इससे रेल मे यात्रा कर रहे यात्रियों को काफ़ी परेशानी हुयीं ।क्योकिं ट्रैनो को जहा तहा रोक कर रखा गया ।और जो यात्री स्टेशन पर थे। वे भी ट्रेन के इन्तजार मे दिन भर हल्कान रहे।


Body: वही मेगा ब्लाक को लेकर सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसरा हुआ था ।जबकी छ्परा जंकशन पर यात्री परेशान दिखे।आज मेगा ब्लाक को लेकर जिन ट्रेनों को कैसिल किया गया उसमे पाटलिपुत्र से चलकर गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन और पाटलिपुत्र लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से ज्यादा पैसेंजेर ट्रेन निरस्त रही।इस कारण इन ट्रैनौ मे यात्रा करने वाले यात्रियों को काफ़ी परेशानी हुयी।सबसे ज्यादा परेशानी का सामना पूर्वोत्तर सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों को करनापड़ा है ।क्योकिं इस ट्रेन का मार्ग बदल कर मुजफ्फरपुर से पनीहावा होते हुये गोरखपुर के रास्ते चलाया गया।जो जिन यात्रियों का इस ट्रेन मे आरक्षण था।उनकी ट्रेन मिस कर गयी ।


Conclusion:वही एक हफ्ते मे दुसरी बार मेगा ब्लाक के कारण यात्री काफ़ी परेशान रहे।वही प्राइवेट सवारियो ने मन माना किराया वसूला ।जबकी टाटा छ्परा एक्सपेस,मौर्य एक्सप्रेस,बाघ एक्सप्रेस,वैशाली एक्सप्रेस जयनगर दिल्ली एक्सप्रेस समेत कई ट्रैनो को रोक रोक कर चलाया गया।गौरतलब है की सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे मत्रालय ने रेलवे क्रासिग की जगह अनडर पास बनाने का कार्य को लेकर काफ़ी तेजी दिखाईं है।और पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर छ्परा के बीच सप्ताह मे दो बार मेगा ब्लाक कर निर्माण कार्य को तेजी से किया जा रहा है।वही शाम चार बजे के बाद ट्रेन का परिचालन शुरु होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। ।बाईट ए के वर्मा स्टेशन प्रबंधक सोनपुर बाईट यात्रिओं की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.