ETV Bharat / state

दहेज के लिए गला दबाकर विवाहिता की हत्या, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 11:00 PM IST

सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के चीनी मिल कॉलोनी में एक महिला की गला दबाकर हत्या उसके पति और घर के अन्य सदस्यों ने कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Madhaura police station
मढ़ौरा थाना

छपरा: सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के चीनी मिल कॉलोनी में एक महिला की गला दबाकर हत्या उसके पति और घर के अन्य सदस्यों ने कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- सारण: बाइक सवार ने सड़क पर टहल रहे चाचा-भतीजा का मारी टक्कर, चाचा की मौत

पुलिस के अनुसार महिला की हत्या गला दबाकर की गई है. वह चीनी मिल कॉलोनी निवासी काशीनाथ रावत के बेटे मनोज कुमार की पत्नी गुड़िया देवी थी. पुलिस अवर निरीक्षक हेमलता कुमारी ने बताया कि इस मामले में महिला के पति मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पति करता था मारपीट
गुड़िया देवी कुछ दिन पहले अपने मायके तरैया थाना क्षेत्र के देवड़ी गांव गई थी. वह देवड़ी गांव निवासी स्वर्गीय राम जी रावत की बेटी थी. गुड़िया देवी की मां अमरावती देवी ने बताया कि गुड़िया को 2 बेटे हैं, जिनकी उम्र 2 और 4 साल है. पुलिस के अनुसार जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ दिन पहले गुड़िया देवी को लाने के लिए मनोज ससुराल गया था और लाते समय रास्ते में ही उसकी पिटाई भी की थी. इसके साथ ही घर में भी उसकी पिटाई किए जाने की बात सामने आई है.

मृतका के मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए मनोज गुड़िया को प्रताड़ित करता था. गुड़िया इसकी शिकायत अपने परिवार के सदस्यों से करती थी. इस मामले में दहेज के लिए हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.