ETV Bharat / state

सारण की अलग-अलग सीटों पर ताल ठोक रहे कई बागी नेता, चोकर बाबा लड़ रहे निर्दलीय चुनाव

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 9:08 PM IST

इस बार बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा. पहले और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है.

bihar election 2020

सारणः बिहार महासमर 2020 के शंखनाद के साथ चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी दल बिहार चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में जोर शोर से जुट गए हैं वहीं, पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर कई नेता बागी हो गए हैं. जिले के विभिन्न विधानसभा सीट से कई दल के बागी प्रत्याशियों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

चोकर बाबा ने त्यागा अन्न-जल
अमनौर विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के बागी विधायक चोकर बाबा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेरे साथ जो विश्वासघात किया उसके बाद जनता के बीच मेरी लोकप्रियता बढ़ गई है. चोकर बाबा ने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं ने मेरा टिकट कटवाया है. इसके बाद मैं अन्न जल त्याग कर फल पर जीवन बिताऊंगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जनता से वोट की अपील
परसा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी चंद्रिका राय अपने समर्थकों के साथ घर गर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं गड़खा से राजद विधायक को टिकट नहीं मिलने पर वे जन अधिकार पार्टी के टिकट पर मैदान में उतर चुके हैं. जाप प्रत्याशी ने नारायणपुर कदम चौक पर चुनावी जनसभा का आयोजन करेक लोगों से वोट देने की अपील की.

आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज
तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार प्रोफेसर धनंजय कुमार सिंह समेत आठ लोगों पर तरैया थाने में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रत्याशी ने इसपर कहा कि मेरी बढ़ती लोकप्रियता के कारण छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

दर्जनों प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
छपरा अनुमंडल कार्यालय में दर्जनों प्रत्याशियो के नामांकन को कागजात की कमी बता कर रद्द कर दिया गया. इससे नाराज प्रत्याशियो ने शहर के नगरपालिका चौक पर जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही दोषी पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.

Last Updated : Oct 18, 2020, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.