ETV Bharat / state

सारण: बैंक में कैश जमा कराने जा रहे CSP संचालक से 1.48 लाख रुपए की लूट

author img

By

Published : May 9, 2022, 9:10 PM IST

सारण में लूट
सारण में लूट

सारण में लूट (Loot In Saran) का एक मामला सामने आया है. यहां एक सीएसपी संचालक से बेखौफ बदमाशों ने 1 लाख 48 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस घटना से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण: बिहार के सारण में अपराध (Crime in Saran) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अपराधी सरेआम लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जिले के गरखा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज इलाके का है. जहां अज्ञात बदमाशों ने बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे एक सीएसपी संचालक से 1.48 लाख रुपये लेकर फरार (Loot from CSP operator) हो गए. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: अररिया में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी से 9 लाख रुपये की लूट

पैसे लेकर फरार बदमाश: जानकारी के अनुसार गरखा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज के पास अज्ञात बदमाश घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही सीएसपी संचालक संजीत कुमार राम रहमपुर पक्का पुल के समीप पहुंचे, बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद देसी कट्टा दिखाकर 1.48 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: SBI ग्राहक सेवा कर्मी से लूटकांड का 72 घंटे में पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार

घटना से ग्रामीण आक्रोशित: इस लूट की घटना से स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित है. सीएसपी संचालक ने प्रशासन से इस मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठन करने की मांग की है. ग्रामीणों ने भी लूट की घटना को गंभीरता से जांच करने की मांग की है. बता दें कि सारण में पिछले दिनों मे लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है. ऐसे में पुलिस के कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठ रहे है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.