ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020ः परसा के मॉडल बूथ पर नहीं है पर्याप्त व्यवस्था, नदारद दिखे सुरक्षा कर्मी

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:09 AM IST

परसा विधानसभा क्षेत्र स्थित मिडिल स्कूल के मॉडल बूथ पर लचर व्यवस्था के कारण मतदाता नाखुश दिखे. हालांकि, सेल्फी जोन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Parsa Assembly Constituency
Parsa Assembly Constituency

सारणः बिहार में दूसरे चरण का रण शुरू हो चुका है. बिहार के 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. कई जगह मॉडल बूथ बनाए गए हैं. जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र स्थित मिडिल स्कूल में बनाए गए मॉडल बूथ पर सुविधाओं का अभाव देखने को मिल रहा है. मतदान करने आए वोटरर्स ने कहा की केंद्र पर सही व्यवस्था नहीं की गई है.

बूथ पर व्यवस्था की कमी
कोरोना काल में बिहार में मतदान हो रहे हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी किए हैं. इसके तहत सभी बूथों पर मास्क, सैनिटाइजर, मेडिकल टीम, कोरोना किट आदि की व्यवस्था जरूरी है. परसा विधानसभा क्षेत्र के मिडिल स्कूल में बनाए गए मॉडल बूथ पर कई कमियां देखने को मिली.

देखें रिपोर्ट

बूथ पर से सुरक्षा कर्मी नदारद हैं. यहां न पानी की न कुर्सियों की और न मास्क की व्यवस्था है. हमलोगों ने आज विकास और शिक्षा सुधार के लिए वोट किया है.- महिला मतदाता

आकर्षण का केंद्र बना सेल्फी जोन
मिडिल स्कूल के मॉडल बूथ पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं, लेकिन बूथ पर लचर व्यवस्था देख कर उनमें मायूसी है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की तैयारियों में काफी कमियां हैं. बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. मतदाताओं के लाइन में लगने के लिए दो गज की दूरी पर गोल घेरे बनाए गए हैं. साथ ही सेल्फी जोन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Parsa Assembly Constituency
महिला मतदाता

दूसरे चरण का मतदान जारी
बता दें कि बिहार में तीन चरण में मतदान हो रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों पर संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान आज 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर जारी है. वहीं, तीसरे चरण का मतदान 16 जिलों के 78 सीटों पर 7 नवंबर को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.