ETV Bharat / state

Saran News: छपरा में अग्नि पीड़ित से मिले मंत्री, रहने खाने की व्यवस्था कराई, चलाया जा रहा कम्यूनिटी किचेन

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:54 PM IST

बिहार के छपरा में आग लगने से 100 घर जलकर राख हो गया था. इस घटना के बाद बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री पीड़ित परिवारों से मिले. उन्होंने लोगों के रहने और खाने पीने की व्यवस्था कराई. लोगों के लिए कम्यूनिटी किचेन चलाया जा है, जिसमें दोनों समय का खाना दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार सरकार के श्रम ससंधान मंत्री सुरेंद्र राम

सारणः बिहार के छपरा में अगलगी की घटना (Chhapra fire incident) के बाद श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही बांस और खर की व्यवस्था की गई, जिससे झोपड़ी बनायी जा सके. बता दें कि पिछले दिनों भेल्डी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के मदारपुर गरेया गांव में भीषण आग लग गई थी. जिसमें लगभग 100 घर जलकर राख हो गया था. इसमें मवेशी की भी जलने से मौत हो गई थी. घर में रखे अनाज सहित कई सामान जलकर राख हो गया था.

यह भी पढ़ेंः Fire In Patna: दुकान में मिठाई बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, तीन मंजिला मकान जला

पीड़ितों के लिए बने झोपड़ीः घटना के बाद से पीड़ित परिवार के सामने रहने खाने की समस्या हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रम संसाधन मंत्री पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने अग्नि पीड़ितों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. अपने स्तर से 1000 बास और 1200 बंडल खर की व्यवस्था कराई ताकि लोग झोपड़ी बनाकर गुजारा कर सके. उन्होंने सीओ मृत्युंजय कुमार तथा एसडीओ योगेंद्र प्रसाद को निर्देश दिया कि जब तक पुनर्वास की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक किचन बंद नहीं होनी चाहिए.

दो टाइम भोजन की व्यवस्थाः उन्होंने एक-एक घर जाकर पीड़ित परिवार का हाल जाना. लोगों ने कहा कि उनके पास रहने खाने का कोई भी साधन नहीं है. राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि हर संभव अग्नि पीड़ितों की मदद की जाएगी. सभी अग्नि पीड़ितों का जब तक पुनर्वास नहीं हो जाता तब तक सामूहिक किचन चलाया जाएगा. सभी को दोनों टाइम खाना उपलब्ध कराया जाएगा. मंत्री सुरेंद्र ने कहा कि सभी अग्नि पीड़ितों को 1 से 2 दिन में अग्निकांड में दी जाने वाली सहायता राशि 9800 रुपए प्रति घर के हिसाब दिया जाएगा.

"घटना के पीड़ित परिवारों से जानकारी ली गई है. 77 लोगों का मकान जलकर राख हो गया है. 22 लोगों का आंशिक रूप से घर जल गया है. आग के कारण क्षति हुई है, इसका आंकलन किया जा रहा है. तत्काल लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई है. एक हजार बांस और एक हजार कांस का बंडल मंगवाया गया है, जिससे झोपड़ी बनाया जा सके. सरकार की ओर से प्रति घर को 9800 रुपए राहत के लिए दिए जाएंगे. खाना के लिए शिविर लगायाा गया है. दोनों समय का खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. जब तक स्थाई व्यवस्था नहीं हो जाता है तब तक कम्यूनिटी किचेन चलेगा." -सुरेंद्र राम, श्रम ससंधान मंत्री, बिहार सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.