ETV Bharat / state

Bihar Politics: छपरा में JDU जिला कमेटी की बैठक, MLC चुनाव को लेकर हुई चर्चा

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 8:53 PM IST

सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत को लेकर जिला जदयू कार्यालय में बैठक आयोजित हुई. जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में कई विषयों पर चर्चा हुई. इस बैठक में जिला कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए.

छपरा में जदयू जिला कमेटी की बैठक
छपरा में जदयू जिला कमेटी की बैठक

जदयू जिला कमेटी की बैठक

सारण: बिहार के सारण जिला मुख्यालय छपरा में जदयू जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया (JDU District Committee Meeting). बैठक की अध्यक्षता छपरा जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. अल्ताफ आलम राजू ने सारण स्नातक, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही 14 अप्रैल 2023 को जिले के सभी पंचायतों में डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती को सफल बनाने के लिए बैठक हुई.

ये भी पढ़ें- JDU कार्यालय में जिला अध्यक्षों के साथ बैठक, पार्टी को मजबूत करने के लिए बन रही रणनीति

जिला जदयू कार्यालय में बैठक: पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि सारण स्नातक और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. वीरेन्दर नारायण यादव, आनन्द पुष्कर की जीत पक्की है सिर्फ औपचारिकता बाकी है. नव मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल ने कहा कि आप समर्पित कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल, आनन्द किशोर सिंह, राजेश त्यागी, सत्यप्रकाश यादव, बालमुकुंद चौहान को प्रदेश पदाधिकारी बनाए जाने पर जदयू कार्यालय में स्वागत किया गया.

नये सदस्यों को दी गई नई जिम्मेदारी: इस अवसर पर पूर्व मंत्री भुनेश्वर चौधरी और बैजनाथ प्रसाद विकल को नई जिम्मेदारी सौंपने पर सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी. गौरतलब है कि जेडीयू की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है और नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया है. इसके साथ ही इस समय जदयू के कार्यकर्ता शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव के लिए जीत जान से प्रयास कर रहे हैं.

जदयू के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद: सारण स्नातक क्षेत्र से उम्मीदवार डॉ वीरेंद्र नारायण यादव और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार आनंद पुष्कर के जीत के लिए रणनीति भी बनाई गई. नेताओं और कार्यकर्ताओं से गुजारिश की गई है जेडीओ गठबंधन के इन दोनों उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजय बनाएं. इस अवसर पर जिले भर के जेडीयू के कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे. साथ ही बिहारवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.