ETV Bharat / state

चिराग हनुमान हैं तो लंका जलाएं, आयोध्या जलाने का काम न करें: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 2:59 PM IST

सारण जिले में 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होनी है. इसको लेकर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि चिराग हनुमान बने हैं तो लंका जलाएं आयोध्या जलाने की कोशिश ना करें.

सांसद ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण.
सांसद ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण.

सारण: जिले में 1 नवंबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा के मद्देनजर प्रशासन और पार्टी स्तर पर कार्रवाई तेज हो गई है. छपरा शहर के हवाई अड्डे के मैदान में सीसीटीवी की निगरानी में जोर-शोर से पंडाल और मंच बनाने का कार्य चल रहा है.

सांसद ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मुख्य मार्ग, मंच और आगमन यातायात व्यवस्था, एंट्री गेट आदि को लेकर भी चर्चा की. बताया गया कि 2 मंच एसपीजी के हवाले होगा, एक मंच पर प्रधानमंत्री के साथ सांसद और प्रदेश के बड़े नेता मंच साझा करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कार्यक्रम में आने वाले लगाएंगे मास्क
सांसद ने बताया कि सभा स्थल पर आने के लिए सभी लोगों को गेट पर ही मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी के माध्यम से सभी लोग प्रधानमंत्री का भाषण को सुन सकेंगे. महारजगंज सांसद ने प्रेस वार्ता में कहा कि चिराग हनुमान बने हैं तो लंका जलाएं, आयोध्या जलाने की कोशिश ना करें. वहीं बीजेपी सारण जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि जो लोग बीजेपी में रह कर लोजपा की मदद कर रहे थे पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्काषित करने का काम भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.