ETV Bharat / state

वोटरों को लुभाने निकले जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, बोले- 5 सालों के विकास की होगी जीत

author img

By

Published : May 10, 2019, 3:51 AM IST

वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल को अपने किये गये विकास कार्यों पर भरोसा है. तो वहीं राजद उम्मीदवार को अपने सांसद पिता पर भरोसा है कि वह उनकी बदौलत जीत दर्ज करेगें.

जनार्दन सिंह सिग्रिवाल

सारण: जिले में छठे चरण यानी 12 मई को मतदान होना है. जनता को लुभाने के लिए प्रत्याशियों के पास अब केवल दो दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल सड़कों पर उतर आए हैं. दरअसल, वह चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं.

भाजपा प्रत्याशी सिग्रिवाल महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मशरख और तरैया में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से जनसंपर्क किया. उन्होंने जगह-जगह पर रुक कर मतदाताओं से मुलाकात की.

कौन है आमने-सामने?
यहां पर महागठबंधन से प्रत्याशी के रुप मे महराजगंज से कई बार के सांसद रह चुके बाहुबली सांसद प्रभु नाथ सिंह के पुत्र रण्धीर सिंह है. जबकि राजग गठबंधन में भाजपा से जनार्दन सिंह सिग्रिवाल उतरे हैं. वह वर्तमान में महराजगंज से सांसद हैं. उन्होंने राजद के बाहुबली सांसद प्रभु नाथ सिंह को 2014 में पराजित किया था.

चुनाव प्रचार करते जनार्दन सिंह सिग्रिवाल
बता दें कि एक ओर जहां महराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल को अपने किये गये विकास कार्यों पर भरोसा है. तो वहीं राजद उम्मीदवार को अपने सांसद पिता पर भरोसा है कि वह उनकी बदौलत जीत दर्ज करेगें. फिलहाल बाहुबली सांसद प्रभु नाथ सिंह हत्या के मामले में सजा काट रहे हैं.

क्या कहता है वोटरों का समीकरण?
महराजगंज लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यह क्षेत्र राजपूत और भूमिहार बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है. यहां से कई बार राजपूत समाज का प्रत्याशी ही जीतता रहा है. इस बार भी दोनों दलों यानी भाजपा ने जनार्दन सिंह सिग्रिवाल और राजद ने रण्धीर सिंह को उम्म्मीदवार बनाया है. दोनों ही राजपूत समाज से आते हैं.

Intro:जनसंपर्क अभियान ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।बिहार मे छठे चरण के मतदान मे अब मात्र दो दिन ही शेष बचे हैं ।और अब उम्मीदवार अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता उनकी ओर आकर्षित हो और अपने मताधिकार का प्रयोग उनकी पार्टी के पक्ष मे करे ।जहा तक महराजगंज संसदीय क्षेत्र की बात की जाय।तो यहा पर महागठबंधन के प्रत्याशी के रुप मे महराजगंज से कई बार के सांसद रह चुके बाहुबली सांसद प्रभु नाथ सिंह के पुत्र रण्धीर सिंह है।जबकी राजग गठबंधन मे भाजपा से जनार्दन सिंह सिग्रिवाल है।जो वर्तमान मे महराजगंज से सांसद है ।और राजद के बाहुबली सांसद प्रभु नाथ सिंह को 2014मे पराजित कर महराजगंज से सांसद बने थे।



Body:आज भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने महराजगंज लोक सभा क्षेत्र के मशरख और तरैया मे चुनाव प्रचार किया और जनसंपर्क अभियान चलाया।वही अपने जनसंपर्क मे जगह जगह पर रुक कर मतदाताओं से मिले वही महराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल को अपने किये गये विकास कार्य पर भरोसा है ।वही राजद उम्मीदवार को अपने संसाद पिता पर भरोसा है की वे उनकी बदौलत जीत दर्ज करेगें ।


Conclusion: महराजगंज लोक सभा क्षेत्र की बात करे तो यह क्षेत्र राजपुत और भूमिहार बाहुल्य क्षेत्र माना जाता हैं ।और यहा से पिछ्ली कई बार राजपुत समाज का प्रत्याशी ही जीतता रहा हैं ।और इस बार भी दोनो दलो भाजपा ने जनार्दन सिंह सिग्रिवाल और राजद ने रण्धीर सिंह को उम्म्मीदवार बनाया है।दोनो ही राजपुत समाज से आते हैं ।वही राजद प्रत्याशी रण्धीर सिंह के पिता और बाहुबली पूर्व सांसद प्रभु नाथ सिंह हत्या के मामले मे सजा काट रहे है।वही राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव भी चारा घोटाले मे जेल मे बंद है। अब देखना यह होगा की आने वाले 12तारिख को होने वाले लोक सभा के चुनाव मे जनता किसको इस क्षेत्र से चुनकर संसद भेजती हैं ।यह तो 23मई को ही पता चलेगा। बाईट ।जनार्दन सिंह सिग्रिवाल महराजगंज भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.