ETV Bharat / state

Saran Crime News: मामा की शादी में आई भांजी को स्कॉर्पियो ने रौंदा

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:35 AM IST

मामा के बरात में आई भांजी को स्कॉर्पियो ने रौंदा
मामा के बरात में आई भांजी को स्कॉर्पियो ने रौंदा

सारण (Saran) के गड़खा में मामा बारात में आई भांजी को घर लौटने के दौरान रास्ते में स्कार्पियो ने कुचल दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की.

सारण: सारण (Saran) जिले के गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग (Gadkha-Manpur Main Road) पर रघुपुर पकवा इनार के समीप गुरुवार की शाम एक बच्ची को स्कार्पियो ने रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

बच्ची मामा की शादी के परिछावन में शामिल होकर घर लौट रही थी. उसी समय यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- Saran News: चोरों ने बातों में उलझाकर उड़ाये 40 हजार, एक पकड़ाया

खुशी का माहौल गम में तब्दील
मृतका का नाम रानी कुमारी (4) बताया जाता है. वह डेरनी थाना क्षेत्र के बेदवलिया निवासी नरेश राय की बेटी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़खा थाना क्षेत्र के रघुपुर बलहा गांव निवासी हरेन्द्र राय के पुत्र छोटू कुमार की गुरुवार शाम बारात जा रही थी.

परिछावन में शामिल होने के बाद उसकी भांजी घर लौट रही थी. तभी तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी. मौत की खबर से खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया.

ये भी पढ़ें- पति की दूसरी शादी की बात सुन कोलकाता से सारण पहुंची पहली पत्नी

लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद ग्रामीणों ने वाहन को चालक सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने गड़खा मानपुर मुख्यमार्ग को लगभग दो घंटे जाम रखा, ग्रामीण मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता तथा ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक को अपने कब्जे में लेकर थाने आई.

ये भी पढ़ें- छपरा: अलग-अलग थाना इलाकों से अपहरण कांड के अभियुक्त समेत 52 गिरफ्तार

सड़क हादसों में तेजी से इजाफा
कुछ दिन पहले ही जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई थी. पहली घटना मढ़ौरा के गौरा बाजार में घटी थी. जहां अनियंत्रित ट्रक से कुचल एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई थी.

वहीं, दूसरी घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा पेट्रोल पंप के पास हुई थी. डंपर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.