ETV Bharat / state

सारण में मुखिया प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 7:51 PM IST

सारण जिले के लौआ कला पंचायत से मुखिया उम्मीदवार पर जानलेवा हमला हुआ है. हालांकि इस हमले में प्रत्याशी समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कार का शीशा टूटा
कार का शीशा टूटा

सारणः बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के बीच सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौआ गांव में मुखिया प्रत्याशी पर हमला (Firing on Mukhiya Candidate) हुआ है. इस हमले में मुखिया प्रत्याशी की जान बाल-बाल बची है. अपराधियों की गोली से कार का शीशा टूट गया, वहीं गोली पिछले सीट में जाकर घुस गई.

इसे भी पढ़ें-Live Video: निर्दयी मां ने पहले 2 बच्चों को कुएं में फेंका, फिर खुद भी कूदकर दे दी जान

दरअसल, लौआ कला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सोनू कुमार रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपनी कार से घर लौट रहे थे. रास्ते में छतवां करेना टोला में एक व्यक्ति चादर ओढ़े खड़ा था. वहीं, उसके साथ एक अन्य व्यक्ति बाइक की सीट पर बैठा था. जैसे ही कार नजदीक से गुजर रही थी, अपराधियों ने कार पर गोली चला दी.

मुखिया प्रत्याशी सहित गाड़ी में बैठे लोग खुशकिस्मत रहे कि गोली उनमें से किसी को न लगकर पीछे की सीट में लगी. गोली चलने के बाद गाड़ी में सवार मुखिया प्रत्याशी के साथ उनके सहयोगी कूदकर भाग निकले. वहीं, गोली चलाने वाले अपराधी भी वहां से फरार हो गए. किसी ने भी अपराधियों की पहचान नहीं पाया है.

इसे भी पढ़ें- बेगूसरायः अपराधियों ने घर में घुसकर महिला को मार दी गोली, हालत नाजुक

अपराधियों की गोली से गाड़ी का शीशा टूट गया है. गोली चलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. वहीं, मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.