ETV Bharat / state

सारण में डॉक्टर की गला रेतकर हत्या

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 8:18 PM IST

रसौली चंवर के पास अपराधियों ने एक डॉक्टर की गला रेतकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Saran
Saran

सारण: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर की गला रेतकर हत्या कर दी. शुक्रवार को डॉक्टर का शव पुलिस ने रसौली चंवर से बरामद किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या किसी रंजीश की वजह से हुई है.

Saran
जांच में जुटी पुलिस

मृतक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी शिव कुमार सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवकुमार मशरक थाना क्षेत्र में अपना क्लीनिक खोले हुआ था. जहां से वह गांवों में घूम कर भी मरीजों का उपचार करता था. इसी क्रम में पानापुर रात्री के समय मुख्य मार्ग पर उनकी हत्या कर दी गई. वहीं, घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है.

डॉक्टर की गला रेतकर हत्या

जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर मृतक की बाइक पड़ी हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस अभी घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

Intro:छपरा जिले के पानापुर डुमसन मुख्य पथ पर

रसौली चंवर के निकट एक प्रैक्टिशनर की हत्या गला रेत कर कर दी गई. शव की सूचना पाकर वहां काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई.  सूचना के बाद वहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. सड़क से गुजरते लोगो को रक्त से सने शव को देख इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी.

Body:मृतक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी 40 वर्षीय शिव कुमार सिंह के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवकुमार मशरक थाना क्षेत्र में अपना एक क्लीनिक खोले हुए थे, जहां से वह घूम कर भी मरीजों का उपचार करते थे. इसी क्रम में वह पानापुर गांव बाइक से गए हुए थे, जहां से बीती रात्रि वापस लौटे के दौरान मुख्य मार्ग पर उनकी हत्या गला रेतकर कर दी गई. घटनास्थल पर ही उनकी बाइक भी पड़ी हुई Conclusion:घटना के कारणों का अबतक पता नही चल पाया है। पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। 
Last Updated : Jan 10, 2020, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.