ETV Bharat / state

सारण DM ने यूक्रेन में फंसे बच्चों के अभिभावकों को दिलाया भरोसा, जल्द सभी की होगी सकुशल वापसी

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 9:01 PM IST

यूक्रेन मे फंसे (Students Stranded In Ukraine) भारतीय छात्रों की वतन वापसी और उनके परिजनों में विश्वास पैदा करने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिया है. सरकार की ओर किये जा रहे प्रयास के बारे में सारण डीएम ने प्रेस वार्ता कर वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

सारण डीएम राजेश मीणा
सारण डीएम राजेश मीणा

छपराः सारण डीएम राजेश मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूक्रेन में फंसे सारण के छात्रों को वापस लाने की बात (DM Rajesh Meena PC in Chapra on Students Stranded in Ukraine) कही है. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच सभी छात्रों की सकुशल घर वापसी के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार एक अभियान चला रही है, जिसका नाम है ऑपरेशन गंगा. इसके तहत सभी छात्रों को घर लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन से घर लौटी बेगूसराय की पुष्पांजलि, कहा- 'कीव कैपिटल सिटी में फंसे बच्चों को हो रही है काफी परेशानी'

निशुल्क फ्लाइट टिकटः आपको बताएं कि बिहारवासियों के लिए बिहार सरकार द्वारा विशेष प्रबंधन के तहत दिल्ली तक पहुंचने वाले नागरिकों अथवा छात्रों को बिहार आने के लिए निशुल्क हवाई टिकट उपलब्ध करायी जा रही है. देर रात्रि दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने वालों को रात्रि विश्राम की व्यवस्था बिहार निवास में की जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के पश्चात आवश्यकतानुसार घर तक जाने हेतु वाहनों की भी व्यवस्था की जा रही है.

रखा जा रहा है पूरा ख्यालः इस दौरान भोजन एवं अल्पाहार की भी व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में अबतक सारण जिले के छब्बीस छात्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन सारण को प्राप्त हुई है. इसमें से बारह छात्रों के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने एवं इनमें से नौ छात्रों के घर पहुंचने तथा शेष तीन छात्रों के दिल्ली में होने की जानकारी प्राप्त हुई है. नौ छात्र जो सही सलामत अपने-अपने घरों तक पहुंच गए हैं, उनमें अंकिता कुमारी, शुभम मिश्रा, अमृता रे, अभिजीत उपाध्याय, प्रकाश अनमोल सिंह, कुमार राहुल रंजन, शानु शेखर, रंजन अभिनव एवं अमन पांडेय शामिल है.

चलाया जा रहा है नियंत्रण कक्षः संख्याओं में परिवर्तन प्राप्त नवीनतम जानकारी के अनुसार हो रहा है. जिला प्रशासन सारण के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग में चौबीस घंटे नियंत्रण कक्ष नंबर 06152-245023 पर संपर्क कर सकते हैं. सभी छात्रों के परिजनों से मुलाकात हेतु जिला के वरीय पदाधिकारीगण उनके घरों का भ्रमण कर रहे हैं. इससे परिजनों में आशा का संचार हो रहा है. इन सभी कार्यों का पर्यवेक्षण अपर समाहर्ता सारण डॉ. गगन के द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में आवश्यक एवं पुख्ता जानकारी अपर समाहर्त्ता, सारण मोबाइल नंबर- 9473191268 पर भी देने का अनुरोध किया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.