ETV Bharat / state

छपरा: DM ने किया सिलाई प्लांट का निरीक्षण, खुद से की सिलाई

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:36 PM IST

परसा प्रखंड के चेतन परसा गांव में संचालित सिलाई प्लांट का डीएम नीलेश रामचंद्र देवड़े ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खुद से सिलाई भी की. साथ ही प्लांट के संचालक से कई जानकारियां भी ली.

DM nilesh ramchandra devde inspected textile manufacturing plant in chapra
DM nilesh ramchandra devde inspected textile manufacturing plant in chapra

छपरा: मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक उद्यमी क्लस्टर योजना के तहत परसा प्रखंड के चेतन परसा गांव में सिलाई प्लांट का संचालन किया जा रहा है. बुधवार को डीएम नीलेश रामचंद्र देवड़े ने इस प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कारीगरों से सिलाई के संबंध में जानकारी ली.

डीएम ने खुद से की कपड़े की सिलाई
इस मौके पर प्लांट में लगाई गई सिलाई बिजली संचालित सिलाई मशीन से डीएम ने खुद कपड़े की सिलाई की. साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट में निर्मित ड्रेस, शर्ट, बंडी, लोअर, शर्ट रखने वाले डब्बे और इंटरलॉक मशीन के अलावे कई मशीनों के बारे में संचालक मोस्ताक अहमद से जानकारी ली.

DM nilesh ramchandra devde inspected textile manufacturing plant in chapra
डीएम ने किया खुद से कपड़े की सिलाई

"मुख्यमंत्री की ओर से कुशल श्रमिक उद्यमी क्लस्टर योजना के अंतर्गत रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से आराग्य ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड का लोन स्वीकृत किया गया था. आज इस प्लांट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में सारी व्यवस्थाएं संतोषप्रद मिली है. कारीगर अच्छे से काम कर रहे हैं. हालांकि आगे और प्रोजेक्ट उपलब्ध करवाने के लिए फिर से निरीक्षण किया जाएगा."- नीलेश रामचंद्र देवड़े, डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.