ETV Bharat / state

सारण में गेहूं फसल कटनी प्रयोग का आयोजन, DM ने किया खेतों में लगी फसल का निरीक्षण

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 3:53 PM IST

गेहूं फसल कटनी प्रयोग के आयोजन पर जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने गरखा प्रखंड स्थित कई गांव में लगी फसल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने गेहूं की कटाई भी की. इसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण भी किया.

DM inspects crop and health centers in Saran
DM inspects crop and health centers in Saran

छपरा: जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के गरखा प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र और कई गांव में लगी फसल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गेंहू की कटाई भी की. वहीं, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- 'अलोकतांत्रिक और निरंकुश' सरकार की बर्खास्तगी की करें सिफारिश

इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिले में होने वाली टमाटर, स्ट्रॉबेरी और मशरूम की खेती का भी जायजा लिया. वहीं, कटनी के बाद उन्होंने रैंडम तालिका स्तंभ के आधार पर खेत में 10 मीटर लंबाई और 5 मीटर चौड़ाई के आयताकार प्रयोगात्मक खंड का निर्धारण किया.

इस खंड में लगे गेहूं के फसल की कटाई की गई. कटाई के बाद गेहूं का वजन किया गया, जो कि 23 किलो 134 ग्राम हुआ. इसी के आधार पर प्रति हेक्टेयर गेहूं की उत्पादकता 24 क्विंटल 25 किलोग्राम आंकी गई.

DM inspects crop and health centers in Saran
टमाटर और स्ट्रॉबेरी की फसल का लिया जायजा

'गेहूं फसल कटनी प्रयोग का आयोजन'
जिला सांख्यिकी कार्यालय की ओर से प्रदत आयोजन सूची और रैंडम नंबर के आधार पर राजस्व कर्मचारी और अमीन ने गरखा पंचायत के फरुसा पंचायत में स्थल निर्धारण नक्शे की सहायता से किया. बता दें कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत बीमित फसल की क्षतिपूर्ति और उत्पादकता दर को निर्धारित करने के लिए अर्थ और सांख्यिकी निदेशालय की ओर से गेहूं फसल कटनी प्रयोग आयोजित किया जाता है.

डी. नारायण फ्रेश मशरूम फर्म का निरीक्षण
इसके बाद डीएम ने साधपुर पंचायत में अखिल भारतीय समन्वित मशरूम अनुसंधान परियोजना के तहत सरकार की ओर से अनुदानित डी. नारायण फ्रेश मशरूम फर्म में किए गए स्ट्रॉबेरी और मशरूम की खेती का निरीक्षण किया. उन्होंने किसानों को अपना व्यापार बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी दी.

DM inspects crop and health centers in Saran
स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण
फसल निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने गरखा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. साथ ही अधिक से अधिक केंद्रों पर टीकाकरण शुरू करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.