ETV Bharat / state

सारण में DM ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए 3 डॉक्टरों के वेतन काटने का निर्देश

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 7:26 PM IST

डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से 3 डॉक्टरों को अनुपस्थित पाया. इसके बाद तीनों के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के लिए कहा.

a
a

छपरा: जिले में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को लेकर डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आइसोलेशन वार्ड में 3 डॉक्टर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए. तीनों डॉक्टर को डीएम ने शोकॉज नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

बता दें कि सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से डॉ. निशांत, डॉ. निकेत सिंह और डॉ. मोहम्मद शाहिद को अनुपस्थित पाया गया. इन्ही तीनों के खिलाफ डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश
डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मात्र 2 डॉक्टर मौजूद थे. वहीं, 3 अनुपस्थित थे. हालांकि इनके अनुपस्थित रहने की जानकारी विभाग को नहीं दी गई थी. इसी वजह से तीनों से कारण पूछा गया है. साथ ही डीएम ने बताया कि 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण सिविल सर्जन के माध्यम से सौंपे जाने का निर्देश दिया है. वहीं, डीएम ने तीनों डॉक्टरों पर कार्य में रूचि नहीं रखने के कारण उनके ऊपर एपिडेमिक एक्ट 1997 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.