ETV Bharat / state

Chapra Fake Currency: नकली नोट छापने वाली मशीन के साथ एक गिरफ्तार, MP पुलिस ले गई साथ

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 5:16 PM IST

Chapra Fake Currency
Chapra Fake Currency

छपरा में नकली नोट छापने का धंधा चल रहा था. मध्य प्रदेश की पुलिस ने छपरा पुलिस के सहयोग से मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. नकली नोट बनाने वाली मशीन के साथ एक व्यक्ति को पकड़ गया है. एमपी पुलिस गिरफ्तार शख्स को अपने साथ रतलाम ले गई है.

सारण: छपरा में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधियों पर नकेल कसने की पुलिस की कोशिश भी जारी है. अवैध बालू और अवैध रूप से शराब के मामले में सारण जिला कुख्यात रहा है, लेकिन अब कई साइबर क्राइम के बाद सारण जिले में अब नकली नोट छापने का भी धंधा शुरू हो गया है.

पढ़ें- Sitamarhi News : आम के बगीचे में जाली नोटों का हो रहा था सौदा, 2 लाख 75 हजार के साथ दो गिरफ्तर

नकली नोट मामले में एक गिरफ्तार: इस मामले में मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने आकर छपरा पुलिस के सहयोग से छपरा के रावल टोला में छापेमारी की और एक शख्स को गिरफ्तार करके अपने साथ रतलाम ले गई. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अंतर्गत पिपलोदा थाना द्वारा ₹500 के कुल ₹45000 नकली नोट के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था.

जालसाज को साथ ले गई एमपी पुलिस: गिरफ्तार अभियुक्त सचिन कुमार देवास मध्य प्रदेश के निशानदेही पर रतलाम पुलिस छपरा पहुंची और छपरा नगर थाना अंतर्गत छपरा पुलिस के सहयोग से रतलाम पुलिस द्वारा रावल टोला के अरविंद कुमार को अर्ध छपे नकली नोट, इंक और वाटर मार्क के साथ गिरफ्तार किया. उसके बाद पुलिस उसे लेकर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई.

45000 नकली नोट बरामद: वहीं इस बात की जानकारी के होने के बाद जब छपरा पुलिस से संपर्क किया गया तो कोई भी पुलिस पदाधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था. छपरा पुलिस के सहयोग से रतलाम पुलिस ने छपरा के रावल टोला से धंधेबाज को पकड़ा और एमपी पुलिस की रवानगी के बाद सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस पूरे मामले की जानकारी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.