ETV Bharat / state

भाजपा ने किया महासम्मलेन का आयोजन, नीतीश कुमार को फिर से CM बनाने का लिया संकल्प

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 12:41 PM IST

छपरा जिले में भाजपा ने अति पिछड़ा महासम्मेलन का आयोजन किया. इस महासम्मेलन में भाजपा के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया.

etv bharat
अति पिछड़ा महासम्मलेन का आयोजन.

छपरा: जिले में शुक्रवार को भाजपा द्वारा अति पिछड़ा महासम्मेलन वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में छपरा के विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, भाजपा के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा और अति पिछड़ा वर्ग के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जय नाथ सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने भाग लिया.

अगले मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार
कोविड-19 को देखते हुए यह सम्मेलन वर्चुअल रूप से किया गया, जिसमें नेताओं ने वर्चुअल माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि बिहार में इस बार भी एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी. साथ ही बताया गया कि सुशासन बाबू के रूप में मशहूर नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया संबोधित
इस वर्चुअल महासम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगे और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिससे बिहार में तरक्की हुई है. वह अपने आप में एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि बिहार आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़कों और पुलों का तेजी से निर्माण किया जा रहा है. यह डबल इंजन की सरकार का एक नमूना है.

भाजप ने किया अति पिछड़ा महासम्मलेन का आयोजन.
कृषि मंत्री बोले- हम एक बार फिर आएंगे सरकार में
बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हम एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है और नीतीश ने जो कार्य कर दिया है. वह अपने आप में एक मिसाल है. इसके साथ ही छपरा सदर के विधायक डॉ. सीएन गुप्ता के द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया. उन्होंने कहा कि छपरा में पिछले 5 सालों में जो विकास हुआ है. वह अपने आप में अद्वितीय है. एक प्रश्न के जवाब में डॉ. सीएन गुप्ता ने कहा कि समस्याएं तो हमेशा रहती हैं. लेकिन समस्याओं के बीच छपरा को जो सौगात मिली है और उस पर काम तेजी से हो रहा है. बिहार का पहला डबल डेकर पुल छपरा में बन रहा है. इसके साथ ही खंनुआ नाला की सफाई की जा रही है. इसके लिए लाखों के प्रोजेक्ट हैं. वही भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सारण की 10 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार को चुनकर बिहार विधानसभा में भेजेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.