सारणः छुट्टी पर घर आए एटीएस जवान की सड़क हादसे में मौत, साजिश के तहत हत्या की आशंका

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 8:20 PM IST

Youth died
युवक की सड़क हादसे में मौत ()

मृतक के बड़े भाई सतीश कुमार सिंह का कहना है कि साजिश के तहत भाई को मारा गया है. साजिश को छुपाने के लिए घटनास्थल से भाई का पर्स और मोबाइल सहित सभी सामान को गायब कर दिया गया है.

सारणः जिले में रविवार को बाइक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार एटीएस जवान की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना नगर ओपी थाना क्षेत्र के छपरा-मसरख मुख्य सड़क के पास की है. घटना के बाद कार चालक घटनास्थल पर ही कार छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

छुट्टी पर घर आया था जवान
मृतक की पहचान नगर ओपी थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी कर्णराज सिंह के रुप में हुई है. वह दिल्ली में एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता
) में कार्यरत था. 6 महीने पहले उसकी पोस्टिंग सिवान में हुई थी. वह शनिवार की देर शाम अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था. इसी बीच सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना स्थल पर पुलिस की आंख में धूल झोंककर किसी ने फर्जी परिजन बताकर कर जवान का पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो गया.

छुट्टी पर घर आए युवक की सड़क हादसे में मौत

ये भी पढ़ें- सारण: लूटकांड में संलिप्त 5 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी बरामद

साजिश के तहत हत्या का आरोप
मृतक के बड़े भाई सतीश कुमार सिंह का कहना है कि साजिश के तहत भाई को मारा गया है. साजिश को छुपाने के लिए घटनास्थल से भाई का पर्स और मोबाइल सहित सभी सामान को गायब कर दिया गया है. बता दें कि मृतक कर्णराज की घर पर शादी की बात चल रही थी.

Saran
मौके पर युवक के घर लगी भीड़

छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद कार सवार घटनास्थल पर ही कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जांच के लिए कार और बाइक को थाने लाई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Intro:SLUG:-ATS WORKER KILLED IN ROAD ACCIDENT
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-नगरा ओपी थाना क्षेत्र के छपरा मसरख मुख्य पथ पर अफौर योगी समीप रविवार की देर रात्रि बाइक व वैगनार कार की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. वही वैगनआर फरार बताया जा रहा है, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई जबकि पुलिस के आंखों में धूल झोंकते हुए फर्जी परिजन बन मृतक का मोबाइल व अन्य सामान को लेकर कोई और चला गया.

मृतक की पहचान नगरा ओपी के अफौर गांव निवासी छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता जनार्दन सिंह के 30 वर्षीय पुत्र कर्णराज सिंह के रूप में हुई हैं जो दिल्ली स्थित एटीएस विभाग जॉब करता था लेकिन विगत छः महीने पहले ही उसकी पोस्टिंग सिवान में हो गई थी जो शनिवार की देर शाम को अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था.



Body:स्थानीय पुलिस के अनुसार उक्त युवक हाई स्पीड वाली मोटरसाइकिल सीबीज़ेड से नगरा बाजार की ओर से घर जा रहा था तभी तेज रफ्तार वैगनार कार छपरा की तरफ से आ रही था जिसकी आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सड़क हादसे के बाद वाहन चालक घटना स्थल पर कार छोड़ कर मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया.

घटना की सूचना पाकर नगरा ओपीध्यक्ष रामयश राय ने घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए वहीं वैगनआर कार व बाइक को जब्त कर थाने लेते आये, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

Conclusion:वहीं मृतक का बड़ा भाई सतीश कुमार सिंह ने कहा कि कर्णराज तीन भाइयों में सबसे छोटा था जो विगत छः महीने पहले ही दिल्लीसे सिवान पोस्टिंग हुई थी लेकिन वह शनिवार की देर शाम अपने घर आया हुआ था जिसकी मौत कल देर रात को नगरा ओपी के योगी बाबा स्थान के निकट हो गई हैं. जो एटीएस विभाग में कार्यरत था जबकि उसकी शादी की बातचीत अभी चल रही थी
वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाया गया जहां कोहराम मच गया वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.

Byte:-सतीश कुमार सिंह, मृतक का बड़ा भाई

वही मृतक के बड़े भाई सतीश ने बताया कि भाई की मौत एक साजिश के तहत की गई हैं तभी तो उसका मोबाइल, पर्स के अलावे अन्य सामान घटना स्थल से ग़ायब कर दिया गया हैं वहीं नगरा ओपी प्रभारी से मेरे भाई का मोबाइल कोई अन्य द्वारा अपने आपको परिजन बता कर ले लिया गया और फरार हो गया हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.