ETV Bharat / state

हथनी के साथ 'विश्वासघात' पर बिहार के सैंड आर्टिस्ट ने उकेरी यह तस्वीर

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 8:32 AM IST

Updated : Jun 6, 2020, 9:59 AM IST

सैंड आर्टिस्ट
सैंड आर्टिस्ट

सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी हो. ताकि इन बेजुबान जानवरों की हो रही हत्याओं पर रोक लगे.

छपराः बीते दिनों केरल में एक गर्भवती हथनी के मारे जाने की घटना को सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपने आर्ट के जरिए बालू पर उकेरा है. उन्होंने अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है. इसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है.

सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने कहा कि वे इस घटना से काफी आहत हैं और अपनी अभिव्यक्ति को उन्होंने बालू पर उकेर कर प्रदर्शित किया है. उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी हो, ताकि इन बेजुबान जानवरों की हो रही हत्याओं पर रोक लगे.

हथनी की तस्वीर बनाते सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार

केरल के पलक्कड़ जिले की घटना
बता दें कि केरल के पलक्कड़ जिले के मन्नार्कड़ इलाके में 25 मई को एक हथनी जंगल से निकलकर पास के खेतों में चली गई थी. वहां के कुछ शरारती तत्वों ने अपनी फसल को बचाने के लिए इस हथनी को विस्फोट से भरे अनानास खिला दिए थे. इसके बाद यह हथनी पानी में उतर गई और नदी में ही इसकी जान चली गई. 3 दिनों तक हथनी पानी में सुढ डुबाये खड़ी रही और 27 मई को इस हथनी की मौत हो गई. हथनी गर्भवती थी.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया पौधारोपण, बोले- '10 पुत्रों के समान एक पेड़ का महत्व'

देश के लोगों में घटना को लेकर नाराजगी
इस हथनी की मौत की खबर के बाद पूरे देश में तहलका मच गया और और लोगों ने उन शरारती तत्वों की गिरफ्तारी की मांग भी की. ताकि भविष्य में इस तरह के बेजुबान जानवरों की हत्या ना हो. वहीं पशु संरक्षक से जुड़े स्वयंसेवक संघ ने भी इसकी काफी तीव्र भर्त्सना की है. ताकि इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगे.

Last Updated :Jun 6, 2020, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.