ETV Bharat / state

छपरा के हथुआ मार्केट में चाकूबाजी, एक युवक गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 11:28 AM IST

छपरा के हथुआ मार्केट में एक युवक को दुकान से खींचकर चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया गया. एक युवक पहले तल्ले पर स्थित दुकान से कूदकर भागने में सफल रहा. पढ़ें पूरी खबर...

Nagar thana saran
नगर थाना सारण

छपरा: बिहार के सारण (Saran) के छपरा में चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. छपरा के हथुआ मार्केट (Hathwa Market Chapra) में सोमवार की रात एक युवक को दुकान से खींचकर चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया गया. वहीं, एक युवक हथुआ मार्केट के पहले तल्ले पर स्थित दुकान से कूदकर भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें- पटना में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों को कुचला, 2 की मौत

इस घटना के बाद हथुआ मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सदर अस्पताल में भर्ती घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग आर्य नगर मुहल्ला निवासी लालू प्रसाद के पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है. सुमित कुमार ने बताया कि वह हथुआ मार्केट स्थित श्याम होजरी दुकान में काम करता है. वह हथुआ मार्केट स्थित कुमार फैशन दुकान पर खैनी मांगने गया था. दुकान पर मौजूद एक युवक से उसका झगड़ा हो गया था. इसके बाद वह वापस ड्यूटी करने के लिए लौट गया.

इसी बीच वह युवक अपने भाई के साथ हथुआ मार्केट के पहले तल्ले पर पहुंचा और उसे दुकान से खींचकर चाकू से गोदने लगा. इस दौरान चीखने-चिल्लाने के बाद भी किसी ने उसकी मदद नहीं की. उसके साथ मौजूद नितेश पर जब हमला किया गया तो वह बचने के लिए छत से कूदकर भागा. इस दौरान उसे चोट आई. दोनों युवक छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

"सुमित के शरीर पर चाकू से चार वार किए गए हैं. स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल जख्मी दोनों युवकों का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है." - डॉ हर्षित कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल छपरा

इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में काफी संख्या में लोग पहुंच गए. हालांकि हथुआ मार्केट में यह भी चर्चा रही कि आईपीएल मैच को लेकर यहां सट्टेबाजी होती है. उसी सट्टेबाजी के विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई है.

यह भी पढ़ें- मतदान से पहले समर्थकों के साथ 'पार्टी' कर रहा था प्रत्याशी, तभी पुलिस ने मार दिया छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.