ETV Bharat / state

रामघाट पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, शव की तलाश जारी

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 5:54 PM IST

saran
सारण

बिहार में बीते कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. ऐसे में आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. इसी क्रम में मांझी के रामघाट पर नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई.

सारण: जिले में गुरुवार को मांझी के रामघाट पर सरयु में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घाट पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नहाने के दौरान वह अचानक तेज धारा में बहकर गहरे पानी में चला गया. डूब रहे युवक को बचाने के लिए कई लोगों ने नदी में छलांग भी लगाई और नाव से भी उसे पकड़ने की कोशिश की गई. इसके बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.

डूबने से हुई मौत
मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मखदुमगंज निवासी गोरख महतो के पुत्र उमेश महतो के रुप में हुई है. युवक की मौत की सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया है. वहीं, सीओ दिलीप कुमार के निर्देश पर समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोर नाव के सहारे शव की खोजबीन में की जा रही है. उन्होंने कहा कि शव की तलाश की जा रही है जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जाएगा.

बारिश और बाढ़ का कहर
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.