ETV Bharat / state

24 घंटे में विभिन्न मामलों में 54 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, भारी मात्रा में शराब बरामद

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:09 AM IST

बिहार में होली से पहले इन दिनों शराब की जमकर तस्करी हो रही है. यह अलग बात है कि पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन सवाल उठता है कि अगर राज्य के बॉर्डर इलाकों में पुलिस अलर्ट है तो फिर शराब की तस्करी कैसे जारी है.

छपरा:
54 व्यक्तियों की गिरफ्तारी

छपरा: जिले में शराबबंदी के बावजूद शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. होली और पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक तरफ शराब कारोबारी और तस्कर बड़ी मात्रा में शराब ला रहे हैं. इसके साथ ही उत्पाद विभाग, सारण जिला पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल लगातार शराब जब्ती के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें..मंत्रियों के खिलाफ निजी टिप्पणी से सदन में बढ़ा तनाव, स्पीकर के सामने चुनौती थी बड़ी

24 घंटे के अंदर 54 व्यक्तियों की गिरफ्तारी
पिछले 24 घंटे के अंदर सारण पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर कुल 54 व्यक्तियों को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से 31 व्यक्तियों की गिरफ्तारी मद्य निषेध कांड में की गई है. सारण पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक कार, चार बाइक, 3 मोबाइल 12500 नकद के साथ जुर्माने के रूप में 26 हजार रुपये वसूल किया है.

भारी मात्रा में शराब बरामद

ये भी पढ़ें..तेजस्वी के आरोप पर सुमो का पलटवार- 'बेल पर रहने वाले मंत्रियों को ना बोलें दागी'

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को शराब का कारोबार करने में गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 213.75 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया है. जबकि तरैया से 870 लीटर अंग्रेजी शराब, सोनपुर से 212.220 सीटर अंग्रेजी शराब, मसरख से 144. 655 लीटर अंग्रेजी शराब ज़ब्त किया गया है.

बैग से 30 पीस हाई स्पीड व्हिस्की
रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर लावारिस अवस्था में 04674 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन के लिए D-8 कोच से लावारिस बैग से 30 पीस हाई स्पीड व्हिस्की बरामद किया है. 04006 लिच्छवी एक्सप्रेस से 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. जब्त शराब की कीमत लगभग 12 हजार है. छापेमारी के दौरान सारण उत्पाद विभाग की टीम ने परसा के दियारा इलाके में 25 गैलन स्प्रिट जब्त किया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.