ETV Bharat / state

बिहार के दो बदमाश UP में ढेर, बाढ़ कोर्ट से फरार हुए थे दोनों

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 1:01 PM IST

बिहार के दो बदमाश का UP में एनकाउंटर
बिहार के दो बदमाश का UP में एनकाउंटर

सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस एनकाउंटर (police encounter in varanasi) हुआ, जिसमें एक दरोगा को गोली मारने वाले दो बदमाश मारे गये. दोनों का ताल्लुक बिहार के समस्तीपुर से है. दोनों बीते महीने बाढ़ कोर्ट से फरार हुए थे.

वाराणसी/बाढ़: यूपी के वाराणसी में भेलखा गांव के समीप रिंग रोड पर सोमवार की सुबह हुए पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में बिहार के दो फरार आरोपी (Two Accused Of Samastipur Dead In Varanasi) मारे गए. आमने-सामने की हुई मुठभेड़ में एक दर्जन राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई जिसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए, बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. दोनों आरोपी वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में एक दारोगा को गोली मार कर सरकारी पिस्टल, कारतूस, पर्स और मोबाइल लूटने की वारदात में वांटेड थे. पुलिस ने दोनों की शिनाख्त रजनीश उर्फ बऊआ सिंह पुत्र शिव शंकर निवासी गोलवा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर और मनीष पुत्र शिव शंकर निवासी गोलवा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर के रूप में की. दोनों सगे भाई थे. तीसरा भाई ललन फरार है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: उपकारा में बंदी की जांच करने पहुंची महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी

बिहार के दो बदमाश का UP में एनकाउंटर : वाराणसी में हुए इस पुलिस एनकाउंटर को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि दारोगा अजय यादव को गोली मार कर पिस्टल लूटने की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत थीं. सोमवार की सुबह पता लगा कि घटना में वांछित दो बदमाश भेलखा गांव के समीप रिंग रोड से गुजर रहे हैं. इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को रोकने का प्रयास किया तो वह फायरिंग शुरू कर दिए. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हुए थे. पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई थी. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया.

"पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों की डेड बाडी मोर्चरी में रखवा दी गई है. दोनों की शिनाख्त रजनीश उर्फ बऊआ सिंह पुत्र शिव शंकर निवासी गोलवा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर और मनीष पुत्र शिव शंकर निवासी गोलवा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई थे और बिहार के रहने वाले थे, तीसरा भाई ललन फरार है"- ए. सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर, यूपी

8 नवंबर को मारी थी दारोगा को गोली: यूपी के लक्सा थाने में तैनात 2015 बैच के दारोगा अजय यादव मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के भीखमपुर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने रोहनिया थाना के जगतपुर क्षेत्र में प्लाट खरीदा है और अब वहीं मकान बनवा रहे हैं. बीती 8 नवंबर की शाम वर्दी पहने हुए अजय अपनी बुलेट से अपने प्लाट पर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दी थी. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. मामले की जांच में यूपी पुलिस जुटी है, इसी घटना में बिहार का एक आरोपी भी शामिल था.

Last Updated :Nov 21, 2022, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.