ETV Bharat / state

परिवहन विभाग की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 3:27 PM IST

परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है. इसमें आम जनता को भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को जब खून की जरूरत होती है तो ये रक्त उन्हें दिया जा सकता है. जिससे उनकी जिंदगी बचाई जा सकती है.

blood donation camp in samastipur
ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

समस्तीपुर: 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में परिवहन विभाग की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जहां परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने ब्लड डोनेट कर कैंप की विधिवत शुरुआत की. इसके अलावा दर्जनों लोगों ने कैंप में ब्लड डोनेट किया.

'रक्तदान है महादान'
मौके पर मौजूद परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. जो कि 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक चलेगा. इसके अंतर्गत प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. इसमें आम जनता को भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को जब खून की जरूरत होती है तो ये रक्त उन्हें दिया जा सकता है. जिससे उनकी जिंदगी बचाई जा सकती है.

परिवहन विभाग ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन

रेड क्रॉस भवन में लगाया गया कैंप
रेड क्रॉस भवन में आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैंप में परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक सहित परिवहन विभाग के सारे पदाधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी के सारे डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद थे. वहीं, मोटर व्यवसाई संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कैंप में ब्लड डोनेट किया.

Intro:समस्तीपुर परिवहन विभाग ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन। 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रेड क्रॉस सोसायटी भवन में परिवहन विभाग के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें दर्जनों लोगों ने इस अवसर पर रक्तदान किया ।परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रक्तदान महादान है ।इसमें आम जनता को भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ।उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को जब ब्लड की जरूरत होती है तो यही रक्त दिया जाएगा आपका खून किसी भी जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचा सकता है।


Body:रेड क्रॉस भवन में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में परिवहन पदाधिकारी मोटरयान निरीक्षक राकेश रंजन सहित परिवहन विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर मोटर व्यवसाई संघ के अध्यक्ष संजय कुमार भी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ब्लड डोनेट करने आए ।साथ ही परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड देकर इसका विधिवत शुरुआत किया। परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है ।11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाला सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन सभी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।


Conclusion:जिसको लेकर परिवहन विभाग सड़क पर चलने वाले को सुरक्षित चलने को लेकर जागरूक करेगा ।वही इस मौके पर रेड क्रॉस के सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी मौजूद थे। और बारी-बारी से सभी लोगों का ब्लडयूनिट के हिसाब से निकाल रहे थे ।वही रेड क्रॉस में ये ब्लड सुरक्षित रहेगा ।और जरूरतमंद घायल लोगों को इस ब्लड की आपूर्ति की जाएगी ।इसको लेकर रक्तदान करने वाले लोगों में खुशी का माहौल देखा गया ।
बाईट:राजेश कुमार परिवहन पदाधिकारी
पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.