ETV Bharat / state

समस्तीपुर: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 8:03 AM IST

घटना की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर पुलिस, अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों को सरकारी सहायता राशि देने का भी एलाना किया है.

तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

समस्तीपुर: विभूतिपुर प्रखंड के सुरौली पंचायत अंतर्गत सकरी चौर में पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजनन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. यहां स्थानीय की मदद से तीनों के शव को निकाला गया.

बकरी चराने गए थे बच्चे
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे सकरी चौर में बकरी चराने गए थे. इसी दौरान तीनों वहां पास के तालाब में नहाने चले गए. बच्चों को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया, जिस कारण तीनों गहरे पानी में डूबते चले गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बारे में बताते परिजन

अलग-अलग इलाके थे बच्चे
तीनों बच्चों की पहचान दामोदरपुर निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार (10 वर्षीय ), लिटियाही गांव निवासी विनोद पासवान के पुत्र विकास कुमार (8 वर्षीय ) और बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भीखनचक निवासी रोहित पासवान के पुत्र शिवम कुमार (11 वर्षीय ) के रूप में हुई है.

सहायता राशी का ऐलान
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर पुलिस, अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों को सरकारी सहायता राशि देने का भी एलाना किया है.

Intro:पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चे की मौत।

डूबने से मौत की सूचना मिलते ही तीन गांव में छाया मातमी सन्नाटा।


समस्तीपुर विभूतिपुर प्रखंड के सुरौली पंचायत अंतर्गत दामोदरपुर के सकरी चौर में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चे की मौत हो गई।बताया जा रहा है बच्चा दलित परिवार से है जो बकरी चराने गया था । तीनों बच्चे स्नान करने के लिए गड्ढे में गया।गड्ढे में पानी अधिक होने के कारण डूब कर तीनों की मौत हो गई।बच्चे की डूबने की खबर सुनते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। Body:देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई।वही मृतक तीनों बच्चे की पहचान दामोदरपुर निवासी रामचंद्र पासवान का 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार व भुसवर पंचायत के लिटियाही गांव निवासी विनोद पासवान का 8 वर्षीय पुत्र विकास कुमार ,बछवारा थाना क्षेत्र के भीखनचक निवासी रोहित पासवान का 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है।आपको बता दे की विकास कुमार पिता विनोद पासवान अपने फूफा नीतीश कुमार के घर आया था। वही शिवम कुमार पिता रोहित पासवान अपने ननिहाल आया था। बच्चे की डूबकर मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।घटना की सूचना मिलते ही । Conclusion:विभूतिपुर पुलिस, अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही परिवारिक सहायता के लिए अंचलाधिकारी से पूछे जाने पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हैं सरकारी सहायता की राशि की जाएगी।
बाइट : राजाराम पासवान परिजन
बाइट : दिनेश पासवान ग्रामीण पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.