ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन अलर्ट, जारी दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 8:08 AM IST

समस्तीपुर
समस्तीपुर रेल डिवीजन

होली में विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों को लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन ने अलर्ट जारी किया है. रेल मंडल प्रशासन ने स्टेशनों पर आने और जाने वाले यात्रियों को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

समस्तीपुर: जिले में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए रेलवे सतर्क है. देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते कहर और होली जैसे त्योहार में ट्रेनों से लौटने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल डिवीजन ने ट्रेनों व स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी है.

रेल यात्रियों को लेकर अलर्ट समस्तीपुर रेल डिवीजन

ये भी पढ़ें...होली और शब-ए-बरात के मद्देनजर DM ने की बैठक, विधि व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

क्या कहते हैं अधिकारी?
रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम और जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग हो रही है. कोविड के लक्षण वाले यात्रियों के लिए स्टेशन के फ्रंट लाइन कर्मियों को जांच से सम्बंधित जरूरी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सीनियर डीसीएम ने रेल यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के लक्षण वाले रेल यात्री यात्रा से परहेज करें.

ये भी पढ़ें..होलिका दहन आज, एक क्लिक में जानें पूजन की विधि और मुहूर्त

गौरतलब है कि होली जैसे आयोजन को लेकर ट्रेन और स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर भी आरपीएफ और जीआरपी को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन कराने को लेकर भी रेल डिवीजन गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.