ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में लगातार गिर रहा समस्तीपुर का ग्राफ, 25वें स्थान पर पहुंचा

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 2:06 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना (Mukhyamantree Saat Nishchay Yojana) के रैंकिंग में समस्तीपुर जिला माह दर माह नीचे लुढ़क रहा है. नवंबर में 16 रैंक से जिला जनवरी में 25 वें रैंक पर पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर जिला
समस्तीपुर जिला

समस्तीपुरः मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में समस्तीपुर जिले की रैंकिंग में लगातार गिरावट हो रही है. राज्य सरकार की ओर से जारी जनवरी 2022 की रैंकिग में जिला 25 वें नंबर पर पहुंच गया है. इससे पहले नवंबर 2021 में जिला 16वें पायदान पर था, वहीं दिसंबर में 22वें स्थान पर था. लगातार रैंकिंग में गिरावट जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के निगरानी और क्रियान्वयन के स्तर पर भारी लापरवाही को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- जनता दरबार में बोले लोग- सर ग्राउंड पर फेल है आपका सात निश्चय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सबसे लोकप्रिय और लोकहित से जुड़े सात निश्चय योजना की रैंकिंग समस्तीपुर में गिरावट का मामला हाल में मुख्यमंत्री समाज सुधार यात्रा के दौरान भी उठा था. सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक में सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर बेहतर तरीके से लागू करने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिये थे. लेकिन लगातार रैंकिंग में गिरावट जमीनी स्तर पर काम नहीं होने की ओर संकेत कर रहा है.

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल, गली-नाली पक्कीकरण, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम सहित कई तरह की योजनाओं को राज्य सरकार की ओर से चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पहले मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट वन और बाद में पार्ट भी लागू किया गया था.

ये भी पढ़ें-लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरना तय, सात निश्चय पार्ट-2 योजना मेरे लिए चुनौती: पीएचईडी मंत्री

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.