ETV Bharat / state

समस्तीपुर: शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का राज, हमेशा बना रहता है हादसे का अंदेशा

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:00 AM IST

नगर परिषद के एक्सक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा कि शहर के आवारा पशुओं को जल्द से जल्द हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पशुपालकों पर भी कार्रवाई कुछ नियम हैं. इसके तहत जिन्होंने अपने पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ रखा है नियम के अनुसार उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

samastipur

समस्तीपुर: जिले में आवारा पशुओं की वजह से लोग आए दिन परेशान हो रहे हैं. यहां आवारा पशुओं के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिस कारण अब लोगों को सड़कों पर निकलने से डर लगने लगा है. इतना होने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

आवारा पशुओं से सड़कों का बुरा हाल
दरअसल, शहर के जिला मुख्यालय सड़क से लेकर अन्य सड़कों पर गायों की भीड़ लगी रहती है. आए दिन देखा जाता है कि सड़कों के किनारे पड़े कुड़े में गाय और अन्य पशु अपना भोजन कर रहे होते हैं. सड़कों पर इन पशुओं के होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, सड़कें छोटी होने के कारण आवाजाही में भी परेशानियां होती हैं.

samastipur
प्रशासन है उदासीन

आवाजाही में होती है परेशानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा पशुओं से परेशानी रोज होती है. लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे लोगों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, इन पशुओं की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी ठप्प हो जाया करती है.

शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का राज

ये भी पढ़ें- सोनपुर मेला: चिड़िया बाजार से गायब है चुहचुही, लोगों ने पूछा- क्यों आएं हम?

जल्द ही करेंगे कार्रवाई
नगर परिषद के एक्सक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा कि शहर के आवारा पशुओं को जल्द से जल्द हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पशुपालकों पर भी कार्रवाई कुछ नियम हैं. इसके तहत जिन्होंने अपने पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ रखा है नियम के अनुसार उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सावधान रहें , अगर आप जिला मुख्यालय के किसी मुख्य सड़क या अन्य रास्तो से गुजर रहे हो तो । दरअसल यंहा इन सड़कों पर चलता है आवारा पशुओं का राज । वैसे रोज इसके कारण होने वाले कई दुर्घटना व ट्रैफिक की समस्या पर प्रशासन आंख मूंदे हुए है ।


Body:शहर के लिए नासूर बन गया है सड़क पर विचरण व आराम करते पशुओं की भीड़ । मुख्य चौराहा हो या फिर मुख्य सड़क , कंही भी बड़ी संख्या में यैसे पशु आपके राह में खड़े नजर आएंगे । लेकिन अचरज की बात यह है की , रोज रोज सड़क दुर्घटनाओं से लेकर बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के वजह बन रहे इन आवारा पशुओं को लेकर , प्रशासन का कोई ध्यान नही । चाहे डीएम कार्यालय हो या फिर सदर अस्पताल व मुख्य बाजार , सभी जगहों पर यैसे बड़ी संख्या में पशु से रोज आमजन दोचार हो रहे। बहरहाल अब वे भी इस मामले पर सवाल उठा रहे , उनका आरोप है की , राहगीर हलकान है और सम्बंधित विभाग उदासीन बैठा है ।

बाईट - स्थानीय राहगीर ।

वीओ - वैसे सड़को पर घूमने वाले यैसे आवारा पशुओं के नियंत्रण को लेकर कई नियम बनाये गए है । लेकिन समस्या यह है की , सम्बंधित विभाग इसे फाइलों से बाहर इस्तेमाल नही करता । वैसे इस मामले पर जब सवाल उठे तो , समस्तीपुर नगर परिषद के वरीय अधिकारी ने जल्द कार्यवाही करने का भरोसा दिया ।

बाईट - रजनीश कुमार , एक्सक्यूटिव ऑफिसर , नगर परिषद ।


Conclusion:गौरतलब है की , सिर्फ जिला मुख्यालय ही नही , जिले के अन्य स्थानों का भी हाल कुछ यैसा ही है । वैसे यैसे पशुओं को लेकर कई स्थानों पर फाटक बनाये गए है । साथ ही वैसे पशुपालकों पर भी कार्यवाही के नियम है , जिन्होंने अपने पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ रखा है ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.