ETV Bharat / state

समस्तीपुर में आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस लीकेज से दर्जनों लोग बेहोश, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 1:01 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 3:19 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस लीकेज (Gas Leakage In Ice Cream Factory In Samastipur) हुई है. इस घटना में दर्जनों लोग बेहोश हो गए हैं. घटना जिले के ताजपुर के रहीमाबाद की है. पढ़ें पूरी खबर.

आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस लीकेज
आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस लीकेज

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस लीकेज (Gas Leakage In Ice Cream Factory In Samastipur) होने से अफरातफरी मच गई. इस घटना में दर्जनों लोग बेहोश हो गए. आसपास के इलाके को खाली कराया गया है. स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आए. आरोप है कि लंबे समय से रिहायशी इलाके में आइसक्रीम फैक्ट्री संचालित है. लोगों ने इस फैक्ट्री को बंद कराने के लिए सड़क जाम कर दिया. घटना जिले के ताजपुर के रहीमाबाद की है.

ये भी पढ़ें-नालंदा: गैस लीकेज से घर में लगी आग, परिवार के पांच लोग पटना रेफर

लगातार हो रहा है गैस का रिसावः प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजपुर प्रखंड के रहीमाबाद के पॉश इलाके में अवैध तरीके से संचालित आइसक्रीम फैक्ट्री से अचानक गैस रिसाव होने के कारण आसपास की फसलों को क्षति हुआ. इलाके के सैकड़ों लोग बेहोश हो गए. लोगों ने बताया कि अभी भी फैक्ट्री से गैस का रिसाव हो रहा है. लोगों में दहशत का माहौल है. घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी स्थानीय एवं जिला स्तर पर कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे हैं.

लगातार करते रहेंगे सड़क जामः सड़क जाम करने वाले लोगों ने बताया कि पॉश इलाके में विगत चार-पांच महीने से अवैध तरीके से आइसक्रीम फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. जब तक आइसक्रीम फैक्ट्री बंद नहीं की जाती है एवं कार्रवाई नहीं होती है, तब तक सड़क जाम समाप्त नहीं होगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 24, 2022, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.