ETV Bharat / state

समस्तीपुर कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग, RJD जिला उपाध्यक्ष को बनाया गया निशाना

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 6:14 PM IST

एक मामले को लेकर पेशी के लिए परिवार न्यायालय पहुंचे आरजेडी नेता पर अज्ञात अपराधियों ने जमकर फायरिंग की. इस फायरिंग में सब जज का चपरासी बुरी तरह जख्मी हो गया.

नीतीश सरकार

समस्तीपुर: जिला कोर्ट परिसर में पेशी के लिए आए राजद जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव पर अपराधियों ने जमकर फायरिंग की. इस फायरिंग में कोर्ट कर्मचारी को गोली लगी है. वहीं, आरजेडी नेता बाल बाल बच गए हैं. घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस पहुंच गयी. इसके बाद आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी.

पेशी के लिए कोर्ट परिसर पहुंचे आरजेडी नेता पर दो बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. इस फायरिंग में एक गोली परिवार न्यायालय के सब जज के चपरासी प्रभु नारायण को जा लगी. प्रभु नारायण को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. सघन पूछताछ और जांच की जा रही है.

जानकारी देते एसपी

गठित की गई टीम...
एसपी विकास बर्मन ने बताया कि फायरिंग की इस वारदात के बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया है. अपराधियों को दबोचने के लिए सीमा को सील कर दिया गया है. छापेमारी की जा रही है. अपराधियों की पहचान हो गई है.

आरजेडी नेता
आरजेडी नेता

अधिवक्ताओं ने की सुरक्षा की मांग
बताया जाता है कि अशोक यादव रोसड़ा जेल से एक केस को लेकर समस्तीपुर सब जज के न्यायालय में पेशी के लिए आए थे. इसी बीच न्यायालय परिसर में उन पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. इसमें वो बाल-बाल बच गए. वहीं, इस घटना को समस्तीपुर के अधिवक्ताओं ने आड़े हाथों लेते हुए सुरक्षा की मांग की है. अधिवक्ताओं का कहना है कि समस्तीपुर कोर्ट परिसर में ये पहली घटना नहीं है. दिनदहाड़े ऐसी वारदातों को रोकने के लिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में हम लोग न्यायालय परिसर कार्य पूरी तरह ठप कर देंगे.

मौके पर पहुंचे एसपी
मौके पर पहुंचे एसपी
Intro:समस्तीपुर इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर आ रही है ।जहां अपराधियों ने कोर्ट परिसर में फायरिंग की है अपराधियों ने पेशी के लिए आए राजद जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव पर कियागोलीबारी । लेकिन गोली कोर्ट के कर्मचारियों को लग गई। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल । फायरिंग की घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची है। दो बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने अशोक यादव को निशाना बनाकर फायरिंग की लेकिन कोर्ट कर्मी को गोली लगी । बता दें कि इससे पहले भी कई जिलों में कोर्ट में पेशी के दौरान फायरिंग को लेकर मर्डर तक हो चुका है ।फिर भी पुलिस की लापरवाही सामने आती रहती है। और इस तरह की घटना होती रहती है।


Body:बता दें कि परिवार न्यायालय परिसर में अज्ञात अपराधियों ने राजद के जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव पर सब जज वन के यहां पेशी के दौरान चलाई गोली ।बाल-बाल बचे अशोक यादव वही सब जज के चपरासी प्रभु नारायण टोपो को लगी गोली। घायल अवस्था में न्यायालय के कर्मियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया ।जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज करते हुए शरीर से गोली निकाला । कर्मी पूरी तरह जख्मी बताया जाता है।घटना की सूचना मिलते ही एसपी पुलिस उपाधीक्षक एवं भाड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस बल लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली ।इसके बाद एसपी अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी करने का आदेश पुलिस पदाधिकारियों को दिया को दिया । उसके बाद सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस अपराधियों को दबोचने के लिए सीमा को सील कर दिया है ।टीम गठित कर
छापेमारी की जा रही है ।


Conclusion:बताया जाता है कि अशोक यादव रोसड़ा जेल में एक केस को लेकर समस्तीपुर सब जज के न्यायालय में पेशी के लिए आए थे। इसी बीच न्यायालय परिसर में उन पर अज्ञात अपराध कर्मियों ने गोली चला दिया जिससे बाल-बाल बच गए। वहीं इस घटना को समस्तीपुर के अधिवक्ताओं ने आड़े हाथों लेते हुए सुरक्षा की मांग की है ।उन्होंने बताया कि समस्तीपुर में यह पहली घटना नहीं है। बल्कि दूसरी घटना है और वह भी दिन दहाड़े अगर पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है ।तो आने वाले दिनों में हम लोग न्यायालय परिसर का कार्य पूरी तरह ठप कर देंगे।
बाईट: विश्वनाथ राय अधिवक्ता
बाईट: विमल किशोर राय सचिव
बाईट : पुलिस अधीक्षक ।
पीटीसी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.