ETV Bharat / state

समस्तीपुर में कोरोना जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा, टेक्नीशियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:00 PM IST

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. इसी बीच समस्तीपुर में कोरोना जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद टेक्नीशियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पढ़िये पूरी खबर..

समस्तीपुर में कोरोना जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा
कोरोना जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में कोरोना जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा (Fraud Corona Test In Samastipur) सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एक ही सिरम से तीन दिनों तक करीब 900 अलग-अलग आदमी के नाम से कोविड जांच करने वाले टेक्नीशियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना जांच के नाम पर समस्तीपुर में बड़ा फर्जीवाड़ा, फेंके गये सीरम को फर्जी नामों से टेस्ट के लिए भेजा

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Samastipur) के बीच कल्याणपुर प्रखंड में होने वाला कोरोना जांच सवालों के घेरे में है. कोरोना जांच के नाम पर हो रहे टारगेट पुराने के खेल को लेकर राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक सकते में है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मामले की जांच करने के बाद जांच टीम को कोविड जांच के नाम पर टेक्नीशियन दिनेश झा का अजब खेल सामने आया है.

सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार कल्याणपुर पीएचसी में तैनात इस टेक्नीशियन ने तीन दिनों में करीब 819 लोगों का फर्जी सिरम तैयार किया. पुराने कोविड पॉजिटिव सिरम को केमिकल में मिलाकर अलग-अलग नामों से इसने 5 जनवरी को करीब 415 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा. सात जनवरी को आये इस रिपोर्ट में 115 लोग पॉजिटिव पाए गए.

इसी तरह से 6 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मी द्वारा 400 और सात जनवरी को 254 लोगों का सैंपल भेजा दया. इन सिरम में 341 का पॉजिटिव रिपोर्ट आया. जिले में तीन दिनों के अंदर जांच को लेकर कम भीड़ और पॉजिटिव 456 केस मिलने के बाद विभाग का गंभीर हुआ. शुरुआती तफ्तीश में जांच के नाम पर टारगेट पुराने का खेल उजागर हुआ.

जानकारी के मुताबिक निलंबित दोषी स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है की एलटी दिनेश ने वोटर लिस्ट देखकर लोगों का सिरम बनाया था. वैसे सम्बंधित गांव में जांच के दौरान लोगों ने किसी भी जांच से इंकार किया है. वहीं इस जांच में अंकित अधिकतर मोबाइल नम्बर भी फर्जी है.

दरअसल, 9 दिसंबर को जिले में 196 कोरोना पोजेटिव केस पाये गये थे. इसमें से 116 मामले कल्याणपुर ब्लॉक के थे. अचानक बढ़ी संक्रमितों की संख्या को लेकर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की तो पाया कि टार्गेट पूरा करने के लिए एक स्वास्थ्य कर्मी ने यह फर्जीवाड़ा किया है. सिविल सर्जन कार्यालय के सूत्रों की मानें तो कल्याणपुर पीएचसी में तैनात लैब टेक्नीशियन दिनेश झा ने टार्गेट पूरा करने को लेकर कंटेनर में फेंके सीरम को कई फर्जी नामों पर जांच के लिए भेज दिया था.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, समस्तीपुर कारामंडल डॉक्टर के नाम पर कर रहा था फर्जी इलाज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.