ETV Bharat / state

समस्तीपुर: सड़क किनारे युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 11:23 AM IST

पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. घटना के खुलासा के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को लगाया गया है. घटनास्थल से पुलिस को कुछ सबूत भी हाथ लगा है. जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.

samastipur
युवक का शव

समस्तीपुर: जिले के रामपुर महेशपुर पंचायत के जंगलाही पोखर के सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसे देखते ही इलाके में हड़कंप मच गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ग्रामीणों ने एनएच 28 किया जाम
मृतक युवक की पहचान मिर्जापुर निवासी स्वर्गीय राजू सहनी के पुत्र अजय साहनी के रूप में हुई है. गांव में घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने गांधी चौक पर शव रखकर एनएच 28 को जाम कर दिया. सड़क जामकर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय कार्यकर्ता ने गिरफ्तारी की मांग का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.

सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
मृतक के परिजन अमरनाथ ने बताया कि मृतक शाम को दुकान से सामान लेने ताजपुर गया था. लेकिन सामान लेने के बाद वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद से परिजन खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच ताजपुर पुलिस ने अजय के शव मिलने की सूचना परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान अजय के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां फेंका गया है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. घटना के खुलासा के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को लगाया गया है. घटनास्थल से पुलिस को कुछ सबूत भी हाथ लगा है. जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर महेशपुर पंचायत के जंगलाही पोखड़ जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक का शव पाया गया ।उसे देखने के लिए भीड़ जमा हो गया सूचना पर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा ।मृत युवक की पहचान मिर्जापुर निवासी स्वर्गीय राजू सहनी के पुत्र अजय साहनी 19 के रूप में किया गया।


Body:गांव में उसकी हत्या की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष गांधी चौक पहुंचकर शव के साथ एनएच 28 को जाम कर दिया ए।वं अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय कार्यकर्ता के द्वारा गिरफ्तारी की मांग का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया ।परिजन के अनुसार मृतक अजय गुरुवार शाम को दुकान से सामान लेने ताजपुर गया था ।लेकिन सामान लेने के बाद वह घर नहीं लौटा परिजन खोजबीन कर रहे थे ।इसी बीच ताजपुर पुलिस के द्वारा अजय के शव मिलने की सूचना परिजनों को दी गई ।परिजन मौके पर पहुंचे शव की पहचान अजय के रूप में किया ।वहीं परिजनों का बताना है इसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां फेंका गया है । घटना के पीछे कारण परिजन नहीं बता पा रहे हैं वह इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है।


Conclusion:घटना को लेकर प्रभारी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार का बताना है की युवक का गला रेत कर हत्या किया गया है । घटना खुलासा को लेकर एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड को लगाया गया है ।और पुलिस को कुछ सबूत भी हाथ लगी है जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। और बहुत जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।अब देखना है कि इस हत्या के पीछे क्या कारण सामने आता है ।वहीं दूसरी और पुलिस ने मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है ।
बाईट : अमरनाथ सहनी रिश्तेदार
बाईट : योगेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक
पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.