ETV Bharat / state

समस्तीपुर: घर में घुसकर सोई हालत में शख्स को मारी गोली, मौके पर मौत

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 1:03 PM IST

उमाकांत चौधरी घर के बाहर सो रहे थे. तभी सुबह में अचानक कुछ अपराधियों से उनकी बहस हो गई. जिसके बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

मृतक

समस्तीपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कुछ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद से इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. हालांकि, घटना का कारण अब तक पता नहीं चल सका है.

पूरी घटना
मामला पटोरी थाना के हेमंत सराय गांव का है. यहां चार-पांच की संख्या में आये अपराधियों ने उमाकांत चौधरी को सोते हुए हालत में गोली मार दी. खून से लथपथ उमाकांत ने मौके पर ही दम तोड़ दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन घर में आए. इससे पहले मौका पाकर सभी बदमाश फरार हो चुके थे.

अपराधियों ने युवक को गोली मारकर की हत्या

परिजनों ने की पुलिस में शिकायत

मृतक के बेटे अनिल का कहना है कि उसके मां-पापा बाहर सोए हुए थे. तभी कुछ अपराधियों की उसके पापा से झड़प हो गई. इस झड़प के बाद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. अनिल ने बताया कि उसने अपने पिता को बचाने की कोशिश की. लेकिन, वह नाकामयाब रहा. हालांकि, परिजनों के मुताबिक अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. मामला अनुसंधान में है. अनुसंधान के बाद जानकारी दी जाएगी.

Intro:समस्तीपुर जिले में अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति की गोली मारकर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे है ।


Body:ताजा मामला पटोरी थाना के हेमंतसराय गांव की है ।जहां चार पांच की संख्या में आये अपराधियों ने उमाकांत चौधरी को सोए हालत में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया ।गोली की आवाज सुन परिजन दौरे तब तक अपराधी मौके से फरार हो गए। उमाकांत चौधरी खून से लथपथ मौके पर ही दम तोड़ दिए। शोरगुल की आवाज पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हुए इस घटना की सूचना पटोरी थाना पुलिस को दी गई ।पटोरी थाने की पुलिस ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से लिखित आवेदन लेकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Conclusion:वहीं मृतक उमाकांत चौधरी के बेटे का बताना है की उसके पापा और मम्मी बाहर में सोए हुए थे सवेरे चार-पांच की संख्या में अपराधी आए। और उनके पापा से बातचीत करते हुए उन्हें गोली मार दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई ।चार पांच की संख्या में अपराधी आए थे मृतक के परिजनों ने उसे पहचान लिया है। और पुलिस को लिखित आवेदन देकर सभी अपराधियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लेकिन घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी किस कारण उमाकांत चौधरी को मौत के घाट उतार दिया । हालांकि जो भी हो अपराधियों का पुलिस का खोफ खत्म हो गया है और पुलिस को खुली चुनौती देते हुए प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दे रहे हैं ।अब देखना लाजमी होगा इस हत्याकांड के बाद पुलिस किस तरह एक्शन में आती है।
बाईट : अनिल कुमार मृतक का बेटा
बाईट : ग्रामीण पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.