समस्तीपुर: दबंगों ने की महिला की पिटाई, घर में भी लगा दी आग

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 1:26 PM IST

सुनील सहनी और बैजू सहनी के बीच जमीनी विवाद कई सालों से चला आ रहा है. बैजू सहनी ने कई बार जमीन खाली करने की धमकी दी. जमीन खाली नहीं करने पर बैजू सहनी अपने गुट के साथ जबरन घर में घुस आया और महिला से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घर में भी आग लगा दी.

समस्तीपुर: जिले में एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. मामला सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरपुर बरहैता गांव का है, जहां दबंगों ने घर में जबरन घुसकर महिला की जमकर पिटाई कर दी और घर को आग के हवाले कर दिया. जख्मी हालत में महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार हरपुर बरहैता गांव के रहने वाले सुनील सहनी और बैजू सहनी के बीच जमीनी विवाद कई सालों से चला आ रहा है. बैजू सहनी उस जमीन को अपना बता रहा है, जहां सुनील सहनी घर बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा है. बैजू सहनी ने कई बार जमीन खाली करने की धमकी दी. इतना ही नहीं, पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी.

samastipur
प्रीतीश कुमार, सदर डीएसपी

दबंगों ने की महिला के साथ मारपीट
जमीन खाली नहीं करने पर बैजू सहनी अपने गुट के साथ जबरन घर में घुस आया और महिला से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घर में भी आग लगा दी. आग बुझाने गई रूना देवी भी जलकर जख्मी हो गई. चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए और दोनों महिला को आग से बाहर निकाला. जब तक आग बुझाया गया तब तक घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो चुका था. इंदिरा आवास बनाने के लिए पचास हजार रूपये रखे थे, वो भी जलकर राख हो गये.

जमीन विवाद में दबंगों ने की महिला की पिटाई

थाना में प्राथमिकी दर्ज
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. मामले की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना थाना को मिली है. पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर लिया गया है. जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरपुर बरहैता गांव में दबंगों का कहर देखने को मिला है। जहां घर में घुसकर महिला की पिटाई की गई वहीं दूसरी ओर आग लगा देने का मामला भी सामने आया है ।जख्मी हालत में इलाज के लिए महिला को लाया गया सदर हॉस्पिटल । ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनों जख्मी महिला का शुरू किया इलाज।


Body:जानकारी के अनुसार हरपुर बरहैता गांव के रहने वाले सुनील सहनी और बैजू साहनी के बीच जमीनी विवाद विगत कई सालों से चला आ रहा है ।वहीं बैजू सहनी उस जमीन को अपना बता रहा है ।और ये सभी लोग उस जमीन पर अपना घर बनाकर रहते आ रहे हैं। घर में महिला को अकेले देख बैजू सहनी और उसके परिजन घर में घुसकर महिला की मारपीट कर उसे जख्मी कर घर में आग लगा दिया। उस दौरान महिला रूना देवी अपने घर के आग को बुझाने गयी । उसके साड़ी में आग पकड़ लिया। हल्ला होने पर आसपास के लोग दौरे रूणा देवी एवं उसकी गोतनी को बचाते हुए बाहर निकाला । जब तक आग बुझाया गया तब तक घर में रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो गया ।वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची जख्मी को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा ।वही जख्मी रूणा देवी का बताना है कि ।बैजू सहनी से जमीनी विवाद विगत कई सालों से चला आ रहा है ।और घर में अकेले पाकर दो महिला की पिटाई कर घर में आग लगा दिया ।घर में इंदिरा आवास बनाने के लिए पचास हजार बैंक से निकाल कर लाया गया था ।वह भी पैसा जलकर खाक हो गया। घर का सारा सामान जल गया ।वहीं बैजू सहनी जो दबंग व्यक्ति हैं ।उन्होंने पूरे परिवार को धमकी दिया कि अगर केस करोगी तो जान मार देंगे। वहीं अस्पताल में इलाज कराने के बाद पूरे परिवार दहशत में हैं ।उनका बताना है कि गांव वापस जाएंगे तो हम लोगों के साथ मारपीट की जाएगी।


Conclusion:वहीं इस मामले को लेकर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार का बताना है कि ।घटना की सूचना थाना को मिली है थाना के पुलिस पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलकर फर्द बयान दर्ज कर मामला की प्राथमिकी कर आवश्यक कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय देंगे। और जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस क्या कार्यवाही करती है।
बाईट : रूना देवी पीड़ित
बाईट :प्रीतिश कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.