ETV Bharat / state

Samastipur News : जमीन विवाद में एक हाथ में तलवार और पिस्टल लहराता दिखा युवक

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 6:36 PM IST

समस्तीपुर में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. जहां एक शख्स एक हाथ में चमचमाती तलवार तो दूसरे में पिस्टल लहराकर घटनास्थल पर पहुंच गया. यह देखते ही दूसरे पक्ष के लोग पीछे हटने पर मजबूर हो गए. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में जमीन विवाद
समस्तीपुर में जमीन विवाद

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर खूब लाठियां भांजी. तभी एक शख्स एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में चमचमाती तलवार लेकर पहुंच गया. यह देखते ही दूसरे पक्ष के लोग सकते में आ गये और पीछे हटने लगे. देखते ही देखते लोग अपने घर की ओर भागने लगे. पिस्टल और तलवार के साथ पहुंचे शख्स का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें: Samastipur News: जमीन विवाद में भाई-भाभी की जान लेने की कोशिश, ट्रैक्टर से कुचला


दोनों हाथों में हथियार देखकर पीछे हटे लोग: दरअसल, पूरा मामला मोहिउद्दीननगर थानाक्षेत्र के शिवेशिंगपुर नंदनी गांव का है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. दोनों पक्षों के बीच वर्षों से जमीन विवाद का मामला चल रहा है. गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों तरफ से लोग जुटने लगे. सभी अपने हाथों ने लाठी और डंडे लेकर पहुंच गये. इतने में एक युवक दोनों हाथ में हथियार लेकर पहुंच गया. युवक के दोनों हाथ में हथियार देखते ही दूसरे पक्ष के लोग धीरे-धीरे शांत हो गये.

दूसरे पक्ष की ओर से नहीं मिली है शिकायत: वायरल वीडियो को लेकर मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को दूसरे पक्ष की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं मिली है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.

"वायरल फोटो में हथियार लहराते युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि दूसरे पक्ष के तरफ से अब कोई शिकायत नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर इस तरह के वायरल वीडियो को लेकर पुलिस खुद जांच शुरू कर दी है." -मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.