ETV Bharat / state

Samastipur News : समस्तीपुर के सीएसपी में हुए लूटकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और गांजा भी किया गया बरामद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 9:35 PM IST

Samastipur Police arrested robbery accused: समस्तीपुर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कामयाबी प्राप्त की है. पुलिस ने पटोरी इलाके में हुए लूटकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से एक देसी कट्टा एवं ढाई सौ ग्राम गांजा बरामद किया है.

Samastipur Police arrested robbery accused
समस्तीपुर के सीएसपी में हुए लूटकांड का एक आरोपी गिरफ्तार

समस्तीपुर: बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां पटोरी इलाके में हुए लूटकांड के एक आरोपी को देसी कट्टा और गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 21 अक्टूबर को पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एएनडी कॉलेज के निकट पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी में लूट की गई थी. इस घटना में संलिप्त अपराध को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया गया है.

सीएसपी में लगे सीसीटीवी को खंगाला: इस मामले को लेकर पटोरी डीएसपी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि एएनडी कॉलेज के निकट एक सीएसपी में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधी द्वारा हथियार के बल पर 5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया था.

जहां एसआईटी टीम द्वारा सीएसपी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा था. साथ ही अपराध कर्मियों की पहचान कर छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में एसआईटी द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना संकलन के आधार पर घटना में सलिप्त अपराधी रंजय कुमार सरहद को एक देसी कट्टा, दो कारतूस, 250 ग्राम गांजा और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

"गिरफ्तार अपराधी ने इस घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार कर ली है. उससे पूछताछ किए जाने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं छापेमारी दल में शामिल पटोरी थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा मुकेश कुमार, डीआईयु शाखा पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, पटोरी थाना पवन कुमार, हलई ओपी थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती, मोहनपुरओपी थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद थाना, ध्यक्ष मोहद्दीनगर एवं डीआईयु शाखा के पुलिसकर्मी को शामिल किया गया था." - रविशंकर प्रसाद, पटोरी डीएसपी

इसे भी पढ़े- समस्तीपुर में CSP से संचालक से हथियार के बल पर लूट, 2 लाख लेकर फरार हुए 3 लुटेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.