ETV Bharat / state

Samastipur Crime: ऑटेमेटिक पिस्टल के साथ अंतर जिला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, मुसरीघरारी बस स्टैंड में छापेमारी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2023, 9:20 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में हथियार के साथ कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार (Notorious criminal arrested in Samastipur) किया गया है, जिसके पास से ऑटेमेटिक पिस्टल बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
समस्तीपुर में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में अंतर जिला कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया है. इसके अलावा दो गोली और दो मोबाइल भी जब्त किया गया है. उक्त अपराधी मुसरीघरारी बस स्टैंड में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान मुसरीघरारी पुलिस ने कार्रवाई की है.

समस्तीपुर में कुख्यात अपराधी गिरफ्तारः गिरफ्तार अपराधी की पहचान लल्लू सिंह उर्फ लंबू सिंह के रूप में हुई है. सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि एसपी द्वारा टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में सूचना मिली कि कई कांडों के वांछित कुख्यात अपराधकर्मी लल्लू सिंह उर्फ लंबू मुसरीघरारी बस स्टैंड में आकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है.

पुलिस ने खदेड़कर पकड़ाः उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने बस स्टैंड की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की. लल्लू सिंह उर्फ लंबू सिंह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी ली गई तो उसके कमर में पुलिस का एक ऑटोमेटिक 9 एमएम का पिस्टल, दो मोबाइल व दो जिंदा गोली बरामद किया गया.

"गिरफ्तार अपराधी लल्लू सिंह बेगूसराय जिले का रहने वाला है. इसके ऊपर मुसरीघरारी ताजपुर दलसिंह सराय मटिहानी थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस अपराधी के पास से 9 एमएम का ऑटोमेटिक सर्विस पिस्टल, दो जिंदा गोली, दो मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है." -संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी

यह भी पढ़ेंः

Diwali 2023: समस्तीपुर में 55 लाख की आबादी पर अग्निशमन विभाग की इतनी कम गाड़ियां, आपात स्थिति में कैसे होगा बचाव?

Muzaffarpur Road Accident : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत

Inspirational Story : '23 साल में 20 हजार शवों का मुर्दाघर में किया पोस्टमार्टम..' मंजू देवी बोलीं- 'मैं कभी डरी नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.