ETV Bharat / state

Samastipur News: कोर्ट कैंपस में गोलीबारी का खुलासा, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2023, 10:36 PM IST

समस्तीपुर में कोर्ट कैंपस गोलीबारी का खुलासा
समस्तीपुर में कोर्ट कैंपस गोलीबारी का खुलासा

समस्तीपुर कोर्ट में कैंपस फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना के छह दिन के बाद मामले का खुलासा कर लिया है.पुलिस ने बताया कि शराब कारोबार को लेकर इस घटना को अंजाम दिया था. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर कोर्ट कैंपस में गोलीबारी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हथियार के सात तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. 26 अगस्त को कोर्ट परिसर में शराब कारोबार को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें:Samastipur Crime: पुलिस कॉलर पकड़कर चलती बस से उतार कर युवक को पीटा, फिर 5 बार थूक चटवाया, VIDEO वायरल

समस्तीपुर कोर्ट कैंपस में गोलीबारी मामले का खुलासा: जिला पुलिस कप्तान ने न्यायालय परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस कांड में संलिप्त मुख्य साजिशकर्ता रजत प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया पति रामबाबू राय, शूटर मोहम्मद ओवैस, समेत हथियार कारोबारी अमन कुमार उर्फ कारगिल को गिरफ्तार किया गया. शूटर मोहम्मद ओवैस के पास के कांड में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बाकी अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

शराब कारोबार को लेकर गोलीबारी: जिला पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शराब कारोबार को लेकर इस घटना को अंजाम दिया था. शराब कारोबार का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था. इसी के अदावत को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने घटना के छह दिन के बाद मामले का खुलासा कर लिया है.

छापेमारी दल में कौन-कौन थे शामिल: जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि छापेमारी दल में संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, नगर थाना पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार, प्रभारी ड्यू शाखा पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, ड्यू शाखा पुलिस निरीक्षक सनी कुमार, मौसम शाखा पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार. पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रकांत गौरी, पूसा थाना अध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, थाना अध्यक्ष करपुरीग्राम पुलिस अवर निरीक्षक तारीख अनवर, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार के द्वारा इस मामले का खुलासा किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.