ETV Bharat / state

Samastipur News: फर्जी पुलिस गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर इम्प्रेशन जमाने के लिए अपनाया यह तरीका

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 12:29 PM IST

समस्तीपुर में फर्जी पुलिस गिरफ्तार
समस्तीपुर में फर्जी पुलिस गिरफ्तार

समस्तीपुर में फर्जी पुलिस को गिरफ्तार किया गया है. युवक अपनी प्रेमिका के सामने इम्प्रेशन जमाने के लिए फर्जी पुलिस बनकर घूमता था. उस पर आरोप है कि वह फर्जी पुलिस बनकर लोगों से अवैध उगाही भी करता था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास से एक फर्जी पुलिस को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार युवक प्रेमिका पर इम्प्रेशन जमाने के लिए दूसरे की वर्दी पहन कर फर्जी पुलिस को ढोंग कर रहा था. वैसे उस पर आरोप है कि वह फर्जी पुलिस बनकर अवैध उगाही का भी काम करता था. मामला मंगलवार की देर शाम का है. जब नगर थाना की पुलिस ने गुप्त जानकारी के बाद थाने से महज कुछ दूरी पर घूमते एक नकली पुलिस को हिरासत में ले लिया. पुलिस की वर्दी में यह युवक मुख्य सड़क पर इधर-उधर टहल रहा था.

पढ़ें-Gopalganj News: फर्जी पुलिस बनकर NH पर वाहनों से करते थे वसूली, 4 शातिर गिरफ्तार

प्रेमिका पर इम्प्रेशन जमाने के लिए आया युवक: पुलिस की जानकारी के अनुसार यह फर्जी पुलिस उजियारपुर थानाक्षेत्र के लखमीपुर महेशपट्टी का रहने वाला है. वहीं पुलिस जांच के बाद जो जानकारी मिली उसके अनुसार, युवक अपनी प्रेमिका से मिलने यंहा आया था. उस पर इम्प्रेशन जमाने के लिए उसने दूसरे किसी होमगार्ड की वर्दी को पहन लिया. दरअसल उसने अपनी प्रेमिका को यह बताया था कि वह पुलिस का एक जवान है. वैसे अब इस फर्जी पुलिसवाले की जांच में पुलिस जुट गई है.

युवक पर अवैध उगाही का आरोप: वैसे पुलिस सूत्रों की माने तो यह बीते कुछ दिनों से पुलिस की वर्दी में अवैध उगाही काम करने में लगा था. अब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. गौरतलब है की पहले भी जिले में इस तरह का मामला सामने आ चुका है. जब पुलिस की वर्दी में नकली पुलिस वालों के द्वारा अवैध वसूली का काम किया गया हो. यही नहीं मथुरापुर ओपी क्षेत्र से भी एक नकली पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.