ETV Bharat / state

समस्तीपुर में आयी बाढ़ को लेकर केंद्रीय टीम की बैठक, DM ने दी बाढ़ से जुड़ी जानकारी

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:26 AM IST

समस्तीपुर में केंद्रीय टीम ने बाढ़ को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के साथ बैठक की. जिसमें डीएम ने 2021 में आयी बाढ़ के दौरान किए गए कार्य और बाढ़ से नुकसान की जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय टीम के साथ बैठक करते जिलाधिकारी
केंद्रीय टीम के साथ बैठक करते जिलाधिकारी

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में वर्ष 2021 में आयी बाढ़ से संबंधित पर्यवेक्षण किया गया. जिला समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर (DM Shashank Shubhankar) और केंद्रीय टीम की उपस्थिति में बाढ़ को लेकर पर्यवेक्षण किया गया. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रीय टीम के समक्ष वर्ष 2021 में आई हुई बाढ़ से संबंधित कार्यों और कुछ प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर जंक्शन पर 26 करोड़ की लागत से बनेंगे 2 नए प्लेटफार्म

बैठक के दौरान बाढ़ से कितने गांव और कितनी जनसंख्या प्रभावित हुई. इससे संबंधित जानकारी दी गई. जिले के मोहनपुर, मोरवा, खानपुर, शिवाजी नगर, मोहिउद्दीन नगर में चलाए गए कम्युनिटी किचन के बारे में जानकारी दी गई. बाढ़ से क्षति हुई रोड, सड़क ब्रिज, किसानों की फसल, बिजली ट्रांसफार्मर इससे संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई. बाढ़ में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाढ़ वाले इलाकों में लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए जो अभियान चलाया गया उससे संबंधित जानकारी दी गई.

बाढ़ के समय में लोगों को गांव तक किचन के माध्यम से खाना पहुंचाने की कुछ तस्वीरें साझा की गई. मोहिउद्दी नगर टाउन हॉल में रिलीफ कैंप से संबंधित जानकारी दी गई. पशु चिकित्सा शिविर सह राहत शिविर के बिंदुओं पर चर्चा की गई. हेल्थ कैंप, कोविड-19 टीकाकरण के बिंदुओं पर चर्चा की गई. हैंड पंप, टॉयलेट, बाढ़ के समय में खानपुर, कल्याणपुर, बिथान, मोहनपुर और अन्य ब्लॉकों में सुविधा दी गई.

इन बिंदुओं पर चर्चा किया गया. इस बैठक में जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता, केंद्रीय टीम के सदस्य, सदर अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुरः जल जीवन हरियाली योजना को लेकर डीएम ने की बैठक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.