ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: शराब मामले में मुखिया पति को गिरफ्तार पहुंची पुलिस पर हमला, मुखिया सहित दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:05 PM IST

सीतामढ़ी: आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर धारदार हथियार से हमला
सीतामढ़ी: आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर धारदार हथियार से हमला

सीतामढ़ी में पूर्व मुखिया को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस जवानों पर (Attack on police in Sitamarhi ) आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया. शराब के मामले में पुलिस गिरफ्तार करने गई थी. फिलहात पूर्व मुखिया की पत्नी और वर्तमान मुखिया अनुराधा कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर (Police attacked in Sitamarhi) दिया. पूर्व मुखिया को पकड़ने गई पुलिस को मुखिया के समर्थकों और परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने, महिला पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में रुन्नीसैदपुर प्रखंड के पूर्व मुखिया की पत्नी और वर्तमान मुखिया अनुराधा कुमारी के साथ एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, हिरासत में 5 आरोपी



घटना के बाद बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस: दरअसल गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद पुलिस के द्वारा स्थानीय थाने में सूचना देने के बाद पुलिस बल के जवान के साथ सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए माने चौक कुटीर पंचायत के मुखिया अनुराधा कुमारी और रणधीर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उक्त मामले को लेकर एल टीम के पुअनी पिंटू कुमार के बयान पर रुनीसैदपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पिंटू कुमार के द्वारा दिए आवेदन में बताया गया है कि पुलिस जब शराब के मामले में रंजीत पटेल को गिरफ्तार करने गई तो रंजीत पटेल की पत्नी अनुराधा और अन्य लोगों ने पुलिस कस्टडी से बलपूर्वक रंजीत को छुड़ा कर भगा दिया.



धारदार हथियार से हमला: आरोप है कि गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर अनुराधा कुमारी वह भोला राय के पुत्र रणधीर कुमार अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर पुलिस टीम पर हमला कर गाली गलौज और मारपीट करने लगे. अनुराधा कुमारी के हंगामा मचाने पर करीब 60 की संख्या में लोग वहां हरवे हथियार से लैस होकर जमा हो गए. अनुराधा कुमारी के द्वारा उकसाने पर सभी लोग मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया और महिला सिपाही के साथ व्यवहार करने लगे. आरोपित पूर्व मुखिया रंजीत पर आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.