ETV Bharat / state

समस्तीपुर में चुनावी जंग तेज, सभी प्रत्याशी एक-दूसरे को जीत का कर रहे दावा

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 2:45 PM IST

all candidates challenging each other for assembly elections
चुनाव को लेकर तैयारियां तेज

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी प्रत्याशी जंग के लिए तैयार है. महागठबंधन को लेकर अख्तरुल इस्लाम शाहीन पर विश्वास जताया है. इस वर्ष जदयू फिर से जीत हासिल करने में लगा हुआ है.

समस्तीपुर: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 की जंग दिलचस्प होने वाली है. महागठबंधन में राजद इस सीट पर हैट्रिक लगाने उतर रहा है. वहीं जदयू दोबारा अपने इस गढ़ को हासिल करने में लगा हुआ है.
चुनाव को लेकर जंग तेज
जिले में विधानसभा सीट को लेकर पक्ष और विपक्ष के चेहरे साफ हो गए है. महागठबंधन ने जंहा तीसरी बार भी अख्तरुल इस्लाम शाहीन पर विश्वास जताया है. वहीं एनडीए में जदयू ने पूर्व सांसद और अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी को इस सीट को फतह करने की जवाबदेही दी है. वहीं 2 लाख 46 हजार 709 मतदाता वाले इस विधानसभा में 2015 में राजद के अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा को हराया था.

all candidates challenging each other for assembly elections
चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
उम्मीदवार को किया परास्त2010 में इस सीट पर राजद नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जदयू उम्मीदवार रामनाथ ठाकुर को परास्त किया है. वहीं 2010 और 2005 के फरवरी और अक्टूबर में रामनाथ ठाकुर ने राजद को यहां शिकस्त दिया था. बहरहाल इस बार जहां महागठबंधन के उम्मीदवार अख्तरुल इस्लाम को राजद के इस गढ़ बचाने का दवाब होगा, वहीं जदयू उम्मीदवार की भी कोशिश है. शहरी इलाके में जलजमावजिला मुख्यालय का यह शहरी सीट जलजमाव और अन्य कई समस्याओं से घिरा हुआ है. वहीं पूर्व सहयोगी लोजपा के सामने होने का खामियाजा एनडीए को उठाना पड़ सकता है. यही नहीं एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग से नाराज स्थानीय बीजेपी नेताओं का भितरघात भी जदयू के लिए खतरनाक हो सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.