ETV Bharat / state

समस्तीपुर के अपर समाहर्ता और SDO ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:05 AM IST

समस्तीपुर जिले के सदर अस्पताल में अपर समाहर्ता विनय कुमार राय एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर ने कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों ने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

samastipur
सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

समस्तीपुरः जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन इलाज के दौरान लोगों की मौत भी हो रही है. जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रशासनिक अधिकारियों की हलचल तेज होती जा रही है. प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था पर मॉनिटरिंग करने को लेकर औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं. इसी बीच जिले के अपर समाहर्ता विनय कुमार राय एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर ने अपने दल-बल के साथ सदर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर: कोरोना को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

मरीजों से ली स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी
दोनों अधिकािरयों ने भर्ती मरीजों से इलाज एवं व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही कोविड-19 हेल्फ लाइन सेंटर का भी दोनों ने निरीक्षण किया. दोनों अधिकािरयों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों से जिले के अस्पतालों में बेड की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी डिप्टी सुपरिटेंडेंट हेमंत कुमार सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी आपातकालीन वार्ड में बने कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों की स्थिति एवं इलाज का जायजा लिया. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर भी पूछताछ की.

samastipur
सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी
इस दौरान अपर समाहर्ता विनय कुमार राय ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं है. सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम तक में जिला प्रशासन के द्वारा भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है. किसी भी मरीज को कोरोना के दहशत से परेशान नहीं होना है, बल्कि थोड़ी सी प्रॉब्लम होने के बाद तुरंत ही कोविड-19 सेंटर में फोन कर चिकित्सीय सुविधा वे ले सकते हैं. जरूरत पड़ने पर वह एंबुलेंस मंगवा कर नजदीकी कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भर्ती भी हो सकते हैं. सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में कोविड-19 को लेकर पूछताछ काउंटर भी बनाया गया है. ताकि बाहर से आने वाले मरीज को सही जानकारी दी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.