ETV Bharat / state

Lockdown के बीच दिलचस्प तस्वीर, ससुराल से परिवार समेत घर लौटे शख्स ने सदर अस्पताल में कराई जांच

author img

By

Published : Apr 11, 2020, 10:16 PM IST

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव के रहने वाले कैलाश सहनी वायरस के बढते प्रकोप के बीच कैलाश अपनी पत्नी और बच्चे को साइकिल पर सवार कर मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के लिए रवाना हुआ. सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए उसने सबसे पहले समस्तीपुर सदर अस्पताल में जाकर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई.

a man get-corona-virus-check-up-done
a man get-corona-virus-check-up-done

समस्तीपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इससे बचाव के लिए जारी लॉक डाउन के बीच जिले से एक बेहद प्रेरणादायी तस्वीर सामने आई है. डर, खौफ और घबराहट के इस माहौल में लोगों को घर में रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. तो वहीं पिछले 4 महीने से मायके में रह रही पत्नी और अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर एक शख्स साइकिल पर सवार होकर समस्तीपुर पहुंचा. यहां सदर अस्पताल में सबसे पहले उसने कोरोना वायरस की जांच कराई और तब जाकर घर रवाना हुआ.

सदर हॉस्पिटल में कराई कोरोना वायरस संक्रमण की जांच
दरअसल कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव के रहने वाले कैलाश सहनी की पत्नी ममता कुमारी 4 महीनों से अपने मायके मुजफ्फरपुर में रह रही थी. वायरस के बढते प्रकोप के बीच कैलाश अपनी पत्नी और बच्चे को साइकिल पर सवार कर मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के लिए रवाना हुआ. राहगीरों के नजर की परवाह ना करते हुए अपनी पत्नी को बिठा कर वो बेधड़क साइकिल चलाते हुए समस्तीपुर शहर पहुंचा. यहां सबसे पहले सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए उसने सदर हॉस्पिटल में जाकर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई.

a man get-corona-virus-check-up-done
परिवार को साइकिल पर लेकर ससुराल से लौटा शख्स

लॉक डाउन की वजह से साइकिल पर ही हुए रवाना
जांच पूरी होने के बाद वो वापस अपनी पत्नी ममता कुमारी और बच्चों को साइकिल पर बैठा कर अपने घर मुक्तापुर के लिए रवाना हो गया. इससे पहले उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण सड़क पर गाड़ी नहीं चल रही है. प्रशासन से भी मोटरसाइकिल की परमिशन नहीं मिल सकी. इसीलिए साइकिल पर ही अपनी पत्नी को घर वापस लाने के लिए निकल पड़े. सदर अस्पताल में जांच के बाद ही घर लौटे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.