ETV Bharat / state

Bihar Politics: सहरसा जदयू जिलाध्यक्ष अर्चना आनंद ने अपने पद से दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार पर खड़े किए सवाल

author img

By

Published : May 3, 2023, 8:32 AM IST

बिहार के सहरसा में महिला JDU जिला अध्यक्ष अर्चना आनंद (Women JDU District President Archana Anand) ने अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कई सवाल खड़े कर दिए हैं और कहा है कि जिस जंगलराज के खिलाफ नीतीश सत्ता में आए, उसे ही वापस ला दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

महिला जदयू जिला अध्यक्ष अर्चना आनंद
महिला जदयू जिला अध्यक्ष अर्चना आनंद

सहरसा: बिहार के सहरसा में जनता दल यूनाइटेड की महिला अध्यक्ष अर्चना आनंद (Woman President of JDU in Saharsa) ने अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अर्चना आनंद ने पार्टी को इस्तीफा सौंपने के बाद जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और कहा कि जिस जंगलराज के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री जी सत्ता में आए थे, आज उसी जंगलराज के वारिसों के साथ हाथ मिलाकर उन्होंने बिहार की जनता के साथ छल किया है. इसके लिए बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

पढ़ें-Bihar Politics: 'RJD के लोग सामाजिक समरसता को खत्म करना चाहते हैं'- BJP प्रवक्ता

सरकार पर खड़े किए सवाल: अर्चना आनंद ने कहा कि जो कहते थे, हमें ना अपराध बर्दाश्त है और ना भ्रष्टाचार, अब वो उन्हीं को सत्ता सौंपना चाहते हैं. बिहार की जनता का भरोसा जदयू ने खो दिया है. खासकर संगठन में महिलाओं को जो सम्मान मिलना चाहिए, वह सम्मान अब नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से मुझे आज पार्टी का यह पद छोड़ना पड़ रहा है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिस शराबबंदी का ढोल पीटा जा रहा है, उसकी पोल खुल चुकी है. शराब हर जगह मिल रही है और शराब के नशे में महिलाओं को प्रताड़ित भी किया जा रहा है. आए दिन हत्या और उत्पीड़न की घटना ने बिहार को आज फिर से उस दौर में पहुंचा दिया है जहां से निकलने के लिए जनता ने नीतीश कुमार जी को कुर्सी दी थी.

"जो कहते थे, हमें ना अपराध बर्दाश्त है और ना भ्रष्टाचार, अब वो उन्हीं को सत्ता सौंपना चाहते हैं. बिहार की जनता का भरोसा जदयू ने खो दिया है. खासकर संगठन में महिलाओं को जो सम्मान मिलना चाहिए, वह सम्मान अब नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से मुझे आज पार्टी का यह पद छोड़ना पड़ रहा है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिस शराबबंदी का ढोल पीटा जा रहा है, उसकी पोल खुल चुकी है. शराब हर जगह मिल रही है और शराब के नशे में महिलाओं को प्रताड़ित भी किया जा रहा है."-अर्चना आनंद, महिला जिला अध्यक्ष, JDU

चाचा भतीजा की सरकार पर कसा तंज: अर्चना आनंद ने कहा कि बिहार की जनता को आज एक बार फिर से सावधान होने की जरूरत है क्योंकि चाचा भतीजा की सरकार में बिहार की दुर्गति लगातार जारी है. इनकी सरकार में ना अब न्याय है और ना ही विकास है ना ही महिलाओं को सम्मान है और ना ही गरीबों को उनका हक मिल रहा है. अर्चना आनंद ने अपने इस्तीफे के साथ ही नीतीश सरकार पर कई खड़े कर दिए हैं. साथ ही शराबबंदी कानून की चूक को भी उजागर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.