ETV Bharat / state

सहरसा में STF की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 2:59 PM IST

सहरसा में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
सहरसा में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

पटना एसटीएफ की सहरसा में बड़ी कार्रवाई की है (STF action in Saharsa). एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियार के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की कार्रवाई से अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा: बिहार के सहरसा में पटना से आई एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. जिले के बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बनमा मोड़ के समीप एसटीएफ की टीम ने दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया (Two arms smugglers arrested in Saharsa ) है. गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से 5 पिस्टल, 10 मैगजीन, दो मोबाईल, दो बाईक बरामद किया गया है. एसटीएफ की टीम ने बनमा इटहरी पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- पटना में हथियारों का जखीरा बरामद: कोलकाता से लाकर होनी थी DELIVERY, STF ने बैरिया बस स्टैंड पर पकड़ा

एसटीएफ ने दो हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार: सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी इम्तियाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के रहने वाले दो हथियार तस्कर जिसका नाम मो. मेराज और मो. इब्राहिम है, दोनों खगड़िया जिले से भारी मात्रा में हथियार लेकर खपाने के लिए बनमा आया था. इसकी सूचना पटना एसटीएफ की टीम को मिली थी, जिसके बाद पटना से आई एसटीएफ की टीम और बनमा ओपी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में बनमा मोड़ के समीप दो बाइक पर सवार दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार तस्कर के पास से अवैध हथियार बरामद: डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में एक नाम मो. इब्राहिम, पिता अमीकुद्दीन है. जो खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत गुलेरिया गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरे हथियार तस्कर का नाम मो. मेराज है, जो खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत ठुट्ठी गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों की तलाशी ली गई तो उनके पास से पांच पिस्टल, 10 मैगजीन, दो मोबाइल बरामद किया है. इसके साथ ही दो बाइक भी जब्त किया गया है. दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"सुबह-सुबह गुप्त सूचना मिली की बनमा थाना क्षेत्र में हथियार तस्कर आ रहे हैं. जिसके बाद टीम गठित की गई और दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला की ये दोनों खगड़िया के हैं और हथियार तस्करी के लिए आए थे. इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है."- इम्तियाज अहमद, डीएसपी, सिमरी बख्तियारपुर

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में हथियार तस्कर पर STF की संयुक्त कार्रवाई, कारबाईन और दो मैगजीन के साथ 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.